बिजली बिल में झाला गड़बड़ घोटाला?दादर बिजली विभाग द्वारा सिर्रे से क्यों चल रहा है सड्यंत्र ?जाने पीड़ित हबिबुर रहमान शेख की परेशानी।
रिपोर्टर.
बीते कुछ 5 साल से दादर बिजली विभाग द्वारा हाबिबुर रहमान शेख के बिजली मीटर बिल में मनमानी बढ़ोत्तरी , लूटखसोट कर उन्हें परेशान व् प्रताड़ित किया जाने का मामला सामने आया है ।
वह बताते है क़ि कुछ वर्ष पहले भी दादर बिजली विभाग द्वारा ग्राहक शेख के बिजली बिल मे सीलसिलेवार चल रही मनमानी,अंधाधुंध इज़ाफ़ा का पर्दाफ़ाश किया जा चूका है।
परंतु इस के बावजुद भी इस कार्यालय की नीतियों में कोई फर्क नही पड़ रहा हैं। ज़िम्मेदार सरकारी बाबु लोग मनमाना बिल वसूलने की फिराक मे लगे रहते है!
गौर तलब हो क़ि पत्रकार हाबिबुर रहमान अब्दुल सलाम शेख, वर्ली मुंबई 18 ,मारकंडेश्वर नगर डॉक्टर A. B . रोड, पूनम चैम्बर्स के पीछे स्थित उनके मकान नम्बर 130/A Floor Ground में रहते है।
उनके बिजली ग्राहक नम्बर 545,.481.229.1 इस प्रकार है।
बतादें कि जहा एक ओर उनके नाम के बिजली बिल बीते , 4/5 साल पूर्व प्रति माह ₹. 200,300 तथा कभी ₹ 500 तक भेज दिए जाते थे ।
लेकिन उसके कुछ ही महीने बाद से लेकर आजतक बिजली विभाग दादर द्वारा प्रतिमाह बिल में अचानक मनमानी व् अंधाधुंध इज़ाफ़ा किया जाता रहा है।
जिस के कारण अब उनके बिजली बिल में बे हिसाब बढ़ोत्तरी का मामला उजागर हो रहा है।
लगातार हर माह ₹ 1000,1500, 2 हज़ार ,3500 , 4500,तथा 5 ,600 /00 तक बिल भेजे जा रहे है।
यूँही नही बीते कुछ महिने पहले भी उनके बिजली बिल में बेतहाशा इज़ाफ़ा किया गया है। उनके यहाँ जितना बिजली यूनिट का इस्तेमाल नही होता उस से कई गुना ज्यादा बिजली बिल थोपा जा रहा है ।
जो एक तरह से कथित सड्यंत्र से कुछ कम नही है।
बीते साल में भी यहाँ के कार्यालय से गैर ज़िम्मेदारी से प्रति माह बिल ₹. 11 हज़ार और ₹25 हज़ार तक भेज कर उन्हें जान बुझ कर प्रताड़ित किया जा चूका है?
जिसको लेकर ओह दादर बिजली बिभाग कार्यालय में कई चक्कर पे चक्कर काट चुके है । लिखित शिकायत भी की थी लेकिन इस का कोई , हल या जवाब नही मिल पाया।
सिर्फ यूँ कहकर मामले को टाल दिया गया क़ि कार्यालयीन अधिकारी घर आकर मीटर चेक करेंगे।
तथा कोई मीटर को लेकर प्रोब्लेम हो सकते है। जिसके बाद मीटर बदलने की सलाह दी गयी।
इस मुताबिक पुराने मीटर भी बदल कर फिर से नये लगाये गये है। इस के बाद भी बिजली बिल का नाटक जस की तस जारी रहा है । हर माह इज़ाफ़ा ही इज़ाफ़ा पाने को मिल रहा है। पहले से भी ज़्यादा अंधाधुंध और मनमानी धांधली शुरू है , बेतहाशा बिल थोपा जा ने के कारण लगता है ,शायद यहाँ सब गड़बड़ घोटाला और भ्रचटाचार पनप रहा है?
हर महीने की तारीख 20 से 25 तक उनके पिताजी शेख ए सलाम केे मोबाइल नंबर 9324 02 1713 पर बिल मेसेज द्वारा सूचित किया जाता है।
गत Feb 20 17 माह ,के बिल ₹ 11 90,भेजे गये थे। उसके बाद मार्च महीने के ₹ 3362 /00 भेज दिए गए थे इसे पेड किया जा चुका है और एक बिल बतारिख 31/03/2017 के दियेे है । जो 8 दिन पहले प्रप्त हुए है जिस बिल का भरना ₹4390/00 इस प्रकार है।
अर्थात इस तरह से हर महीने में बिजली बिल में बेतहाशा मनमाना इज़ाफ़ा किया जा रहा है जो की किसी सोंच से भी बाहर लग रहा है ।
इसे देख ऐसे लगता है क़ि दादर बिजली कार्यालय उन को जान बूझकर परेशान कर बलिका बकरा बनाने पर तुला है !
हम दादर बिजली विभाग,और कुलाबा बिजली विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियो से पूछना चाहते है कि पत्रकार एवं पीड़ित बिजली ग्राहक शेख हबीबुर्रहमान के साथ बिजली विभाग हमेशा ऐसे किस कारण इतनी बड़ी मनमानी कर बिल में बढ़ोत्तरी किये जा रहा है !
यहाँ जो कुछ भी गड़बड़ घोटाला, भ्रष्टचार और कथित सड़यंत्र, चल रहा है इसकी ओर किसी भी बड़े अधिकारियो का ध्यान क्यों नही है, ऐसे क्यों?क्या इस भ्र्ष्टाचार में वे भी शामिल है? इस की उच्चस्तरीय तरीके से जांच होनी चाहिए ।
भुख्तभोगी पीड़ित के मकान की बिजली दर में प्रति माह हो रही गलत मनमानी बिल की समस्या को लेकर हमारी BEST चैयरमेन, दादर पूर्व, व् कुलाबा बिजली विभाग , राज्य सरकार के बिजलीआपूर्ति मंत्री तथा मुख्यमंत्री से अपील है कि इस अंधाधुंध भ्र्ष्टाचार में जो भी कुछ बिजली विभाग के सरकारी बाबु शामिल है जो जान बूझ कर हमेशा गड़बड़ी व अपनी मन मानी कर रहे है इस कांड में उन दोषी सरकारी बाबुओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेे, साथ ही पत्रकार एव पीडित भुख्तभोगी हाबिबुर रहमान शेख की समस्या का कोई हल निकाले।