बाप बेटे का क्या है लफड़ा ? जो समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव के खिलाफ कठोर हो गए !
रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव 2019 में अखिलेश यादव के किसी के गठबंधन करने पर मुलायम सिंह यादव अब कठोर फैसला ले लेंगे ।
समाजवादी पार्टी के शीर्ष परिवार के बीच रार बीते वर्ष के सितंबर के शुरू होने के बाद धीरे-धीरे बढ़ती गई।
इसी वर्ष जनवरी में तो अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का पद भी संभाल लिया।
इसके बाद भी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के खिलाफ कोई कठोर फैसला नहीं लिया।
बतादेंकि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मुलायम सिंह यादव बेहद गंभीर है।
उन्होंने साफ कहा है कि अब चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी पार्टी अपने दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी !
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बेटे और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अब लोकसभा चुनाव में गठबंधन न करने की हिदायत दी है !