बागपत को बेमिसाल बना रहे ग्रामीण अंचल के युवा इनामुल हसन
बागपत को बेमिसाल बना रहे ग्रामीण अंचल के युवा ईनाम उल हसन।
जनसहभागिता से बनेगा बेमिसाल बागपत: सीओ युवराज सिंह
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत से सम्बद्ध द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल द्वारा निवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय श्रमदान शिविर के अंतर्गत गांव के सामुदायिक स्थल में टिन शेड का निर्माण किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि यह कार्य द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल के नेतृत्व के गांव के युवाओं की सहभागिता से पूर्ण किया गया जिसमें युवाओं ने श्रमदान के महत्व को जाना और गांव की आवश्यकता के अनुसार एक जन संपदा का निर्माण कर मिसाल कायम की।
सीओ युवराज सिंह ने युवा मंडल द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और युवाओं से संवाद कर उनको मार्गदर्शन दिया। बताया कि युवा जब इस प्रकार सकारात्मक कार्यों में संलग्न होते है तो निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का प्रभावी रूप से निदान होगा और बेमिसाल बागपत बनाने में युवा एक संपदा के रूप में पहचान बनायेंगे। वहीं उन्होंने ईनाम उल हसन के नेतृत्व और उत्साह की भी जमकर प्रशंसा की। साथ ही कहा की इनाम जैसे युवा ग्रामीण क्षेत्रों के सकारात्मक कार्यों में संलग्न होकर ग्रामीण क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत के रूप में सकारात्मक कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है।
केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक मुकुंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि युवाओं द्वारा की गई इस पहल से साबित होता है कि ग्रामीण अंचल की सामान्य समस्याओं अथवा आवश्यकताओं का स्वयंसेवा के माध्यम से निदान किया जा सकता है और ईनाम जैसे युवाओं की सजगता से यह बाकी युवाओं को भी प्रेरित करता है। वहीं ईनाम उल हसन ने बताया कि इस कार्य में कामिल, उमरगुल, अनस, सुजैन,नईम, राजा शादाब, समीर सैफ, जावेद, मोईन, सुहैल,अमन, गुल सनोवर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संवाद;अमन कुमार बागपत