बलात्कार आरोपी व् पूर्व मंत्री की फैमिली क्यों गयी योगी की जनता दरबार में?जानिए क्या कुछ है ममला ?
रिपोर्टर.
कमाल की बात बलात्कार के आरोपी व् अखिलेश यादव की पूर्व सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की धर्म पत्नी व् उनकी बेटी, यूपी के मुख्यमन्त्री श्री आदित्य नाथ योगी की जनता अदालत में आम फरियादियों की तरह खड़ी दिखीं !
जब उनसे पूछा गया क़ि आप क्यों तशरीफ़ लाई ?इस पर गायत्री प्रजापति की पत्नी व् उनकी बेटी फुट फुट कर रोने लगी कहने लगी की हमारे पती को फंसाया गया है,
सो हेल्प मांगने योगी जी की अदालत में हाजिर हुई हूँ, हालांकि काम की अधिकता की वजह से मुख्यमन्त्री श्री योगी आज किसी फरियादी से नही मिल पाये।
पर वहां तैनात अधिकारीयो द्वारा सभी फरियादियों से उनके आवेदन जमा करवा लिए गए इस आश्वाशन के साथ की आपके आवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी !
पर सवाल है क़ि योगी जी यूपी के मुख्यमन्त्री आज बने हैं, गायत्री प्रजापति पर बलात्कार के आरोप दो वर्ष पहले उनके मंत्री पद पर रहते लगे थे, फिर उनको फंसाया किसने ? क्या सपा सरकार के मुखिया खुद अखिलेश यादव ने ?
हालिया सम्पन्न यूपी विधान सभा के इलेक्शन में अखिलेश यादव खुद गायत्री प्रजापति के लिये वोट मांगने उनके चुनाव छेत्र में गए थे, हालांकि प्रजापति अपना विधान सभा चुनाव हार गए, पर उनके लिये अखिलेश द्वारा जनता से वोटिंग अपील पर, अखिलेश यादव की विरोधियों व् मीडिया द्वारा लानत मलानत कर दी गई ।
वैसे ये हाई प्रोफाइल मामला है, सच्चाई क्या है, ये तो इक्वरी होने के बाद ही पता चल पायेगा ?
लेकिन पूर्व मंत्री प्रजापति की फैमली योगी जी की जनता दरबार में जिस तरह फुट फुट कर रो रही थी इससे लगता है, क़ि उनकी फैमिली प्रजापति को बेकुसूर मानती है, और योगी जी की जनता दरबार में आना ये साबित करने के लिये काफी है, की अखिलेश की तरफ से प्रजापति की फैमिली की सारी आशायें समाप्त हो चुकी हैं।
फ़िलहाल गायत्री प्रजापति यूपी के जेल में बन्द हैं, उनका कोर्ट से बेल देनेवाले जज साहब भी निलम्बित हैं मामला काफी दिलचस्प है !