बच्चे की सौदेबाज़ी मुम्बई टू गोवा !
मुंबई :- मेहमूद शेख .
मानखुर्द पुलिस की गिरफ्त में आई ये वो शातिर महिलाये हैं जो मासूमो की सौदेबाजी करती हैं, यह गैंग कुछ पैसो के लिए किसी भी मासूम का सौदा कर सकती हैं। इनके तार सिर्फ मुम्बई और महाराष्ट्र तक ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के बहार अन्य राज्यो तक फली हुई हैं।
इस गैंग की असलियत तब सामने आई जब इस गैंग ने मुम्बई के मानखुर्द इलाके से एक डेढ़ साल के बच्चे को चुराकर महाराष्ट्र के बहार गोवा में बेच दिया ।
डीसीपी ‘शाहजी उमप’ के अनुसार इन महिलाओ ने महज ढाई लाख रुपये में डेढ़ साल के मासूम का सौदा कर डाला, इस गैंग ने सौदेबाजी के लिए गोवा जैसी मशहूर जगह चुनी , ताकि इनकी काली करतूतो की भनक किसी को न-लग सके ।
लेकिन जैसे ही बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत मानखुर्द पुलिस के दरवाजे पर पहुची तो पुलिस अधिकारी ‘लक्ष्मण बोनवाड ‘ ने मामले की जाँच शुरू की और धीरे – धीरे मुम्बई से सुरु हुवी ये तहकीकात गोवा जाकर ख़त्म हुवी । पुलिस अधिकारी ‘लक्ष्मण बोनवाड’ ने कड़ी मेहनत मुशकत से 4 शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया और मामले को गंभीरता से लेते हुवे दिल से जाँच की तथा एक माँ को उसका बच्चा वापस लौटने में कामयाब रहे ।
फ़िलहाल पुलिस इन शातिर महिलाओ से पूछताछ करने में जुटी है की और कहा- कहा इन महिलाओं ने ऐसे वारदात को अंजाम दिया है ।