फिर दिखी मुसलमानों से ट्रम्प की नफ़रत, अमरीकी राष्ट्रपति और अबू बक्र बग़दादी में क्या है फर्क? जानिए पूरी हकीकत !

IMG-20171203-WA0021

रिपोर्टर.

अमरीकी राष्ट्रपति चरमपंथी संगठनों की बेहिसाब मदद कर रहे हैं ।
चाहे वह चरमपंथी संगठन मुसलमान हों या दक्षिणपंथी पश्चिमी संगठन।

यह मदद उन्होंने मुसलमानों का अपमान करने वाली वीडियो को रीट्वीट करके किया है!
इस तरह ट्रम्प ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा को हवा देने की कोशिश की है और अपनी इस भारी ग़लती पर उन्हें कोई पछतावा भी नहीं है?

ट्रम्प अपने घृणात्मक नस्लवाद पर गर्व करते हैं और बार बार अपने इस रुझान को जताते भी रहते हैं।
वैसे ट्रम्प से यह हरकत अनापेक्षित भी नहीं है।

अनापेक्षित चीज़ यह है कि इसी नस्लभेदी अमरीकी राष्ट्रपति को अरब अधिकारियों से बड़ी वाहवाही मिल रही है।
और यह अधिकारी मुसलमानों के खिलाफ ट्रम्प की लड़ाइयों में पूरी तरह शामिल हैं। वह ट्रम्प को सैकड़ों अरब डालर अदा करते हैं।

हम यह बात फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों विशेष रूप से सऊदी अरब, क़तर और इमारात के बारे में कर रहे हैं जबकि हाल ही में बहरैन भी इसी सूचि में शामिल हो गया है।

बहरैन के क्राउन प्रिंस ने हाल ही में वाशिंग्टन यात्रा में 10 अरब डालर के विमान सौदे पर हस्ताक्षर किए।
ट्रम्प ने कभी भी मुसलमानों से अपनी गहरी नफ़रत को छिपाने की कोशिश नहीं की।

उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भी और राष्ट्रपति पद संभाल लेने के बाद भी अपना यह ररुझान ज़ाहिर रखा।
उन्होंने राष्ट्रपति पद संभालते ही 7 मुसलिम देशों के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगा दी।

यदि अमरीका की न्यायपालिका बीच में न आई होती तो शायद उन्होंने अमरीका से 30 लाख मुसलमानों को नागरिकता वापस ले लेने क बाद अमरीका से निकाल ही दिया होता!

हमें यह देख कर बहुत दुख होता है कि यूरोप के बड़े अधिकारी जैस ब्रितानी प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और जेरमी कोरबिन तो अमरीकी राष्ट्रपति और उनकी नस्लवाद पर खुलकर हमला करते हैं, उनकी हरकतों की निंदा करते है ।

जबकि अरब और मुस्लिम नेता चुप्पी साध लेते हैं बल्कि ट्रम्प से और क़रीब होने की कोशिश करते हैं।
हमें अमरीका के नवीन नाज़ीइज़्म से चिंता है जिसका प्रतीक डोनल्ड ट्रम्प हैं क्योंकि अमरीका में मुसलमान पहले ही भारी दबाव में हैं।

वह आतंकवाद जो सारी दुनिया की शांति व सुरक्षा को ख़तरे में डाले हुए है ।
राष्ट्रपति ट्रम्प जैसे नस्लवादी नेताओं की देन है।
हम ट्रम्प की तुलना अबू बक्र बग़दादी से तो नहीं करना चाहते लेकिन दोनों ही हत्याएं कर रहे हैं?
कोई मिसाइलों और ड्रोन विमानों तो कोई तलवार से?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT