फाइनेंस कंपनी में बना रहे थे डकैती की योजना , हत्यार समेत इतने अपराधी गिरफ्तार
संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ
फाइनेंस कंपनी में डकैती की बना रहे थे योजना, सात शातिर अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार…
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती की बड़ी साजिश को धनबाद और पटना पुलिस की सक्रियता ने नाकाम कर दिया। दो शहरों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सात कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया यह गिरोह पहले भी बैंक और आभूषण दुकानों में डकैतियों को अंजाम दे चुका है।
एक पिस्टल सहित कई सामान बरामद
धनबाद पुलिस ने बैंक मोड़ स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पकड़ा। इनमें आरा भोजपुर का प्रकाश कुमार, पटना पीएमसीएच स्टाफ क्वार्टर का ऋषभ उर्फ लोकेश, चासनाला धनबाद का करमजीत सिंह सिद्ध और जोड़ापोखर का अरमान अंसारी शामिल हैं। इनके पास से एक पिस्टल, दो 9 एमएम की जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, चार गोलियां, चोरी की दो बाइक और तीन स्मार्टफोन जब्त किए गए।
टाटा सफारी गाड़ी मोबाइल फोन बरामद
इसी गिरोह के तीन अन्य सदस्य पटना में जेपी गंगा पथ से पकड़े गए। इनमें खाजेकलां का मो. तौसिद उर्फ धर्मेंद्र, दुल्ली घाट निवासी दीपक कुमार उर्फ टेलन और भोजपुर के अल्ताफ राजा शामिल हैं। इनसे दो मेड इन यूएसए पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, एक टाटा सफारी गाड़ी (BR 31PA 4141) और मोबाइल फोन बरामद हुए। गाड़ी अल्ताफ चला रहा था। बुद्धा कॉलोनी थाने में हथियार बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें वाहन मालिक को भी आरोपी बनाया गया है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि डकैती की पूरी योजना पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू ने रची थी। यह गिरोह अगस्त 2023 में पुरुलिया की सेनको गोल्ड आभूषण दुकान से आठ करोड़ रुपये के गहनों की डकैती कर चुका है। इस गिरोह का अहम सदस्य करमजीत सिंह सिद्ध फिलहाल धनबाद में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
साभार; डी आलम शेख