प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था अंधे कत्ल का मामला,भाइयों को नागवार गुजरा तो बहन के आशिक का किया कत्ल !
रिपोर्टर.
पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाल कर हत्यारों को किया गिरफ्तार !
जुन्नारदेव थाने के ग्राम माली सगनिया का था मामला!
आधुनिकता की यह दौड़ अब गांवो तक जा पहुंची है।
जहां अब प्रेम प्रसंग आम हो चले है।
यही कारण है कि जुन्नारदेव विकास खंड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मालीसगनियां में दो भाइयों ने अपनी बहन के कथित प्रेमी को पत्थर और लाठियों से बेतहाशा कूट-कूट कर मार डालने के बाद उसे गांव के ही एक तालाब में फेंक दिया।
ग्रामवासी इस घटना को एक सामान्य आत्महत्या के रूप में ले रहे थे, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद इसे अंधे कत्ल का एक चुनौतीपूर्ण मामला समझ कर कार्रवाई कर रही थी।
जिसमें उसे आज सफलता मिल ही गई और इस अंधे हत्याकांड का खुलासा आज कर दिया गया।
जिसमें पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जुन्नारदेव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव थाना अंतर्गत डूंगरिया चौकी के ग्राम मालीसगनिया के तालाब में गत 6 अगस्त 2017 को एक 32 वर्षीय नवयुवक का शव उतराता दिखाई दिया।
ग्राम वासियों से पुलिस को जानकारी मिलने के बाद इस अज्ञात शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस ने इस इसे अंधे कत्ल का मामला मानकर अपनी पतासाजी शुरू कर दी !
जिसमें पुलिस ने उक्त मृतक युवक की शिनाख्त ग्राम के 22 वर्षीय सूरज उर्फ़ शिखर पिता लखन कहार के रुप में किया।
इसके बाद इस युवक की फोन के कॉल डिटेल के आधार पर यह पाया गया कि उसके समीप के पटनिया गाव की एक युवती कल्पना (परिवर्तित नाम) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
अपनी बहन के इस प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके रिश्ते के दो भाई मोनू वल्द सरवन भारती (पटनिया निवासी) और सुरेश पिता प्रेमलाल भारती (वार्ड क्र 15, दमुआ निवासी) को हो गई थी।
अपनी बहन के साथ प्रेम की पींगे बढ़ा रहा सूरज उर्फ़ शिखर अब कल्पना के दोनों भाइयों की आंखों में खटकने लगा था।
तब ही इन्होंने सूरज शिखर को निपटा देने की योजना बना ली।
और गत 6 अगस्त 2017 को तालाब के समीप ही लकड़ी और पत्थर से कूट-कूट कर उसे घायल कर दिया!
इसके बाद उसके मुँह में बनियान डालकर तालाब में उसे फेक दिया, जिससे यह संदेश जाए कि मृतक ने आत्महत्या ,हत्या कर ली है।
पुलिस ने कॉल डिटेल के बाद पतासाजी में यह पाया कि सूरज की प्रेमिका के यह दोनों रिश्ते के भाई उससे खासी दुश्मनी रख रहे थे।
ऐसा जानकर पुलिस ने उन्हें उठा लिया और सख़्ती से पूछताछ किए जाने पर दोनों हत्यारो ने सारे राज उगल दिए।
इसके बाद पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को अपराध क्रमांक 394/17 के तहत भादवि की धारा 302, 201 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
इस अंधे हत्याकांड का खुलासा एसडीओपी अशोक पांडे के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक के के अवस्थी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी डोंगरे ने किया है !