पुलिस ने कैसे किया दो अभियुक्त की गिरफ्तारी समेत संदीप हत्याकांड का परदाफाश ?
मेहमूद शेख.
असंद्रा थाना क्षेत्र में संदीप रावत हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देहि से नहर में छिपाये गए हत्या में पर्याप्त नॉयलेंन की रस्सी व् मछली मारने का जाल भी बरामद किया।
घटना का खुलासा करते हुए एस पी राजू बाबू सिंह ने प्रेस विन्याप्ति में बताया क़ि असंद्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 15 अक्टूबर को संदीप पुत्र रामजस रावत निवासी अद्धुत गंज मजरे भवनिया पुर की हत्या कर दी गयी थी।
जिसमे पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर भटिया मोड़ के पास आरोपी अभियुक्त शेर बहादुर पुत्र आसाराम निवासी अद्धुत गंज मजरे भवनिया पुर के साथ इसी गांव के रहने वाले आरोपी अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र शेर बहादुर को धर दबोचा।
आरोपी की निशान देहि पर नहर में छिपाये गए हत्या में पर्याप्त नॉयलेंन की रस्सी व् मछली मारने का जाल भी बरामद किया।
एस पी ने बताया क़ि कुछ दिनों पूर्व अभियुक्त शेर बहादुर व् कमलेश का विवाद संदीप से पेड़ की डाल काटने को लेकर हुआ था।
उसके बाद से संदीप पुत्र शेर बहादुर की पुत्री को परेशान करता था
ऐसा आरोप अभियुक्त गण लगाते है?
संदीप को रस्ते हटाने के लिए अभियुक्त गणों ने योजना बनाई तथा योजना के अनुसार 15 तारीख को जब संदीप मछली मारने के लिए नहर पर जाल लगा रहा था तो उसके पास ही शेर बहादुर ने भी मछली मारने का जाल लगाया।
मौका पाकर शेर बहादुर व् कमलेश ने नॉयलेंन की रस्सी से संदीप का गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को नहर में छिपा दिया।