पुलिस कर्मी द्वारा फरियादी से रीश्वत लेनेका वीडियो वायरल करने पर पत्रकार को दी ऐसी धमकी , जाने क्या कहा SSI ने धमकी में?
घुस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने पर एएसआई ने पत्रकार को दी धमकी, कहा मनीष कश्यप जैसा हाल हो जायेगा
MADHUBANI: बिहार पुलिस का एक सलोग्न है, “आपकी सेवा में हमेशा तत्पर”। लेकिन यह स्लोगन सिर्फ पहेली बनकर रह गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रविवार से ही एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक एएसआई द्वारा फरियादी से रिश्वत का डिमांड किया जा रहा है और रिश्वत नहीं मिलने पर काम नहीं करने की बात बताई जा रही है।
बता दें कि, यह वायरल विडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव के नचारी चौक का है। उक्त पुलिस कर्मी की पहचान एएसआई मनोज कुमार के रूप में हुई है। जो हरलाखी थाना में एएसआई के रूप में कार्यरत है। मामले में पुलिसकर्मी ने पत्रकार को पुलिस केस और जेल की चेतावनी भी दे डाली है। मधुबनी पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने तत्काल उन्हें निलंबित कर दिया है और मामले का डिपार्टमेंटल जांच की बात कही है।
सोशल मीडिया पर विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में एएसआई मनोज कुमार द्वारा पुलिस की धौंस दिखाते हुए बार-बार कहा जा रहा है कि अगर पैसा नहीं दिया तो केस में जिस किसी का नाम है सभी को जेल भेज दूंगा। वहीं फरियादी बार-बार नम्रता पूर्वक गुहार लगाते हुए 15 सौ रूपए लेने की बात कह रहा है। लेकिन पुलिस को तो मोटी रकम की तलब थी, बाद में उन्होंने पैसा लेकर ही छोड़ा। जिसके बाद अब वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कप मचा हुआ है।
एएसआई ने कहा बिना पैसा का नहीं होता है कोई काम, हमको आगे भी देना होता है पैसा।
वहीं चौक पर मौजूद एक दैनिक अखबार के पत्रकार ने जब अपना परिचय देते हुए उनसे पूछा कि आप किस बात के लिए पैसा का डिमांड कर रहे हैं? तो एएसआई मनोज कुमार ने जवाब दिया कि तुम कौन हो? तुम्हारे जैसे बहुत प्रेस मीडिया वाले हमें जानते हैं। अच्छा यही रहेगा कि फरियादी को समझाकर पैसा दिला दो तभी ना उसका काम होगा। एक तो हमें चार घंटा बैठा दिया यहां पर और पैसा देने में भी कतरा रहा है। हमको आगे भी पैसा देना पड़ता है।
उन्होंने स्थानीय पत्रकार से मिलकर रहने को कहा, नही तो केस होगा और मनीष कश्यप जैसे जेल में डालने की बात भी कह डाली। यह भी कहा हम जो बाइक से आये है, उसका तेल फ्री का नहीं आता है।
पत्रकार ने जब वीडियो वायरल करने की बात कही तो, एएसआई ने कहा कि, वीडियो वायरल होने से क्या होगा? एसपी क्या करेगा? ज्यादा करेगा तो दूसरा थाना भेज देगा। इलाके के सब दरोगा हमको जनता है, वहां भी मेरा जान पहचान है।
वहीं इस मामले को लेकर मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने कहा कि एएसआई मनोज कुमार के वायरल वीडियो मामले में डिपार्टमेंटल जांच की जाएगी तब तक उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इधर निलंबित होने से पुलिस विभाग में हड़कप मचा हुआ है। बताते हैं यह मामला हरलाखी थाना क्षेत्र की ही नहीं जिले में अधिकांश स्थानों के हाल हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
संवाद;
डी आलम