पारा पुलिस थाना बना अपराधियों की शरणस्थली,पुलिस की मिलीभगत नही तो और क्या?

पारा थाना बना अपराधियों के लिए सुरक्षित गढ़
पारा मोहन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा हाईवे सर्विस लाइन पर नगर निगम की गाड़ियों से निकाला जाता है डीजल।

इस बारे में
कई बार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी पारा पुलिस अपराधियों पर नहीं लगा पा रही लगाम। वजह जानकर रह जाओगे हैरान जिसके चलते अपराधियों के हौसले और भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
दिन के उजाले में खुलेआम कर रहे अपराध नहीं होती है पारा पुलिस को कानो कान खबर । इसके क्या कारण हो सकते है इसका जवाब खुद पुलिस को ही पता है।

अगर कोई बड़ा हादसा होता है तब खुलती है पारा पुलिस की आंखें।नही तो पुलिस ऐसे अवैध गोरख धंधा को महज कार्रवाई के नाम पर स्थानीय लोगों के साथ और वाहन मालिकों को खुले तौर से आंख में धूल झोंकने की ड्यूटी कर रही है।

खुलेआम या
दिन दहाड़े या रात के अंधेरे में
पेट्रोल या डीजल चोरी का गोरख धंधा कर रहे चोर माफिया ओ से पुलिस की मिलीभगत रही है ऐसा कहना गलत नही होगा।अपराधियों को पुलिस द्वारा चोरी करने की छूट दी जा रही है।मात्र पुलिस इस बाबत खुद बेखबर होने का बहाना बना कर अपराधियों को भी बेखबर कर ना चाहती है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT