पहले नशा और सडयंत्र ,फिर 24 वर्षीय सुफियान की हत्या , सुफियान को मौत के घाट उतारना ही था, सभी आरोपियों का मकसद !
मुंबई:- मेहमूद शेख.
मामला रविवार की देर रात का है, ओशिवरा पुलिस के अंतर्गत आनेवाले इलाके गुलशन नगर का है , जहाँ 24 वर्षीय सुफियान खान नामक युवा की बेरहमी से हत्या कर दी गयी !
पुलिस के अनुसार सुफियान की हत्या एक मामूली विवाद के कारण हुई, हत्या की वजह चंद पैसो की मोटर सायकल थी !
आखिर क्यों हुई सुफियान की हत्या ?
मामले के कुछ ही दिनों पहले सुफियान की मोटर सायकिल कुछ लोगो ने जला दी थी , हत्या से पहले ये साफ पता नहीं था, कि मोटर सायकिल को आखिर जलाया किसने ?
सुफियान ने मोटर सायकिल जलने की बात अपने सभी करीबी दोस्तों को बताई थी और ये पता लगाने की कोशिश में था , कि उसके साथ ये घिनोनी हरकत आखिर की किसने ?
आखिर असली वजह क्या थी हत्या की ?
सूत्रों के अनुसार सुफियान अपनी मौत से पहले ये जान चुका का था , की उसकी मोटर सायकिल आरोपियों ‘आसिफ बटला’ ने जलाई थी और सुफियान इसकी सूचना पुलिस को देने वाला था की उससे पहले ही आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी !
क्यों मारा ‘आसिफ बटला’ ने सुफियान को ?
सूत्रों के मुताबिक आरोपी ‘आसिफ बटला ‘ पुलिस की गिरफ्त से बचना चाहता था , बटला हत्या के पहले से ही पुलिस से बच कर भाग रहा था और उस पर ओशिवरा पुलिस थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है !
हालांकि इस मामले में ओशिवरा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा जाँच जारी है !