पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी ?क्या है मामला ?
रिपोर्टर,
दर दर भटक ने को है मजबूर पीड़ित पत्रकार।,फिर भी जिला प्रशासन मौन?
मामला है फूलपुर थानाक्षेत्र के मंगारी बाजार का,पीड़ित ने अपनी कलम का क्या प्रयोग किया कि खबर लिखते ही मिलने लगी जान से मारने की धमकी ?
गौर तलब रहे क़ि समय रहते अगर जिला प्रशासन नही दिया मामले में गम्भीरता से ध्यान तो पीड़ित पत्रकार की जा सकती है जान ?
वाराणसी जनपद की फूलपुर पुलिस मौन ?मामले में नही दे रही है दिलजसपी ?