पति मारे या फिर जान से मार डाले वनराई पुलिस स्टेशन में शिकायत करने आने का नही ! आखिर ऐसा क्यों कहा PSI राहुल पाटिल ने ?
मुंबई:- मेहमूद शेख
सालोसाल से काम करते हुए अपने 4 बच्चो की परवरिश कर रही एक महिला अपने ही पति से बेहद प्रताड़ित तथा घरेलु हिंसा की शिकार है ! किंतु पीड़िता को वनराई पुलिस न्याय देने के बदले उलटे धमका रही है?
क्या कुछ है मामला इस रिपोर्ट में जानिये !
पीड़ित महिला( नाम ?) के अनुसार उसका पति ‘ रमजान अंसारी ‘ कई दिनों से उसपर अत्याचार कर रहा है और रोज रात शराब पीकर बुरी तरह पिटाई करता है ! कहता है क़ि तू कुछ भी कर मुझे पैसे लाकर दे ।यूँही नही बच्चो को भी अश्लील गालिया और गंदे अलफ़ाज़ का इस्तेमाल करता है ! जिसकी शिकायत 8 से 10 बार महिला ने वनराई पुलिस श्टेशन में की है !
पीड़ित महिला का कहना है क़ि उसका पति अक्सर उसकी नाबालिग लडकियों को भी काम करवाकर पैसे की मांग करता है अश्लील बातो का इस्तेमाल करता है जिसकी शिकायत भी नाबालिग लड़की ने वनराई पुलिस स्टेशन में दिनांक 14/7/2016 को ड्यूटी ऑफिसर WPSI किशोरी माने को की थी लेकिन नाबालिग की शिकायत को भी दरकिनार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने के बजाय सिर्फ NC लेकर मामले को छोड़ दिया गया !
इसके कुछ ही दिनों बाद दिनांक 11/1/2017 को रात 2:30 बजे पीड़ित महिला को उसके पति रमजान अंसारी ने इस तरह धुनाई की क़ि महिला की जान ही निकल जाती ! जिसकी शिकायत को लेकर सुबह होते ही महिला पुलिस स्टेशन चली गई !
क्या कहा पुलिस ने पीड़ित महिला को ?
ड्यूटी ऑफिसर PSI राहुल पाटिल :- ये तो तुम्हारा हमेशा का नाटक है पुलिस स्टेशन में ?
पीड़ित महिला :- सर मेरे पति ने कल रात 2:30 बजे मुझे बुरी तरह से मारा है
ऑफिसर :- तो तुम्हे रात में पुलिस स्टेशन आना चाहिए था , अब क्यों आई ?
पीड़ित महिला :- सर मेरे छोटे- छोटे बच्चे है , में उन्हें अकेला छोड़ कर कैसे आती इसलिए में अभी आई !
ऑफिसर :- तू अभी सीधे कोर्ट जा , यहाँ तेरी तरफ से बहोत NC मौजूद है !
पीड़ित महिला :- सर आप मेरी मदद करो ना , मै तो एक अनपढ़ औरत हु , मेरे पति की प्रताड़ना से बेहद तंग हु इस लिये यहाँ हमेशा शिकायत लिए आती हु लेकिन आप लोग एक बार भी मेरे पति को पुलिस स्टेशन नही बुलाते ऐसा क्यों ?
ऑफिसर :- तू ज्यादा चतुराई मत दिखा वरना तेरे खिलाफ कारवाई करने में मुझे जरा भी वक़्त नही लगेगा समझी हमारे पुलिस स्टेशन में महिला पुलिस भी है तुझे बराबर कोर्ट का रास्ता दिखायेंगे फिर !
पीड़ित महिला :- सर मेरे पति ने मुझे इतनी बुरी तरह से मारा है तो में आपके पास नही आऊ तो कहा जाऊ , वो मेरी जान ले लेगा !
ऑफिसर :- तेरा पति तुझे मारे या जान से मार डाले पुलिस को तुझसे कुछ लेना देना नही है समझी ?,ज्यादा बात नही करने का यहाँ !
पीड़ित महिला :- सर वो मेरे बच्चो को भी हमेशा बुरी तरह से पीट ता है मेरी कुछ तो मदद करो !
ऑफिसर :- ओके , बेठ में तेरी NC लेता है लेकिन इसके बाद तू सीधे कोर्ट में जा यहाँ तुझे कुछ मदद नही मिलेगी , लेकिन फिर भी में तेरे पति को बुलाता हु इस बार तू घर चली जा 1 घंटे तक पुलिस स्टेशन के बाहर बैठे इंतज़ार करना !
पीड़ित महिला :- सर सर.
पीड़ित महिला के बार बार गुहार लगाने के बाद PSI राहुल पाटिल ने मामूली सी NC की रिपोर्ट दर्ज की और कोर्ट में जाने को कहा !
वनराई पुलिस अपना फ़र्ज़ निभाने के बजाय पीड़िता के साथ घोर अन्याय कर् रही है? पुलिस का कर्त्तव्य है क़ि उसके पति पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार करे।
लेकिन स्थानीय पुलिस मात्र उसे इन्साफ देंने के बजाय इस मामले को हलके में लेकर पीड़िता के साथ बादत्तमीजी से पेश आ रर्ही है !