पति के सामने किया पत्नी का सामूहिक बलात्कार , सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में ।
मेहमूद शेख
मुंबई .
मामला अंबोली पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाके शामनगर का है , पति के साथ किराए का मकान देखने गई महिला गैंगरेप का शिकार हो गई, मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
मुंबई पुलिस प्रवक्ता अशोक दूधे के अनुसार , घटना सोमवार देर रात 10बजे की है। पीड़ित अपने पति के साथ शामनगर स्लम एरिया में मकान देखने गई थी ,
उसी दरमियान कुछ लोग अचानक घर में घुसे और पति को खीच कर बहार निकाला , फिर दिया सामूहिक बलात्कार की वारदात अंजाम ।
वारदात के बाद पीड़ित को पास के अस्पताल ले जाया गया , वहा मौजूद डॉक्टर ने जाँच के बाद पीड़ित के साथ बलात्कार हुवा है इसकी पुष्टि की । इलाज के बाद पीड़ित को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आई .पी. सी. की धारा 376 (D), 341 , 452, 504 और 506 (2), 34 के तहत मामला दर्ज किया ।
पुलिस के मुताबित सभी आरोपियों के नाम रस्टैल शेख (१९), नागेश हनुमंता डांगर (१९) , इमरान मोहम्मद शेख (२३) , मोहम्मद गुलाम हुसैन खान (२३) , राकेश लक्षमण खैरे (२१) , जहीर शरीफ खान (२३), इजाज अहमद शेख (२३) है । पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया , मौजूद न्यायधीश ने सभी आरोपीयों को 4 नवंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया ।