नोट बंदी की कैसे पड़ी मार महाराष्ट्र में बीजेपी एक भी सीट नही जित पायी ?
रिपोर्टर,
नोटबन्दी का असर ऐसा हुआ कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह हार, नही जीत पायी एक भी सीट!
बीजेपी और मोदी सरकार को 500 और 1000 के नोट बैन किये जाने के बाद बड़ा झटका लगा है !
नोटबंदीके बाद महाराष्ट्र में एग्रिकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी में 17 सीटो के लिए वोटिंग हुई ,इस चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा !
इस चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है। पीसेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया ने इस चुनाव में सबसे अधिक 15 सीटों जीती हैं।
इस चुनाव में शिवसेना और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है!
एपीएमसी पोल में कांग्रेस ने 25 साल बाद एक सीट जीतने में सफलता हासिल कर ली है !
रिटेल और खुदरा व्यापारी मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से काफी परेशान हैं?
इस फैसले की वजह से पूरे महाराष्ट्र में बहुत से किसान और मजदूरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
500 और 1000 के नोट बदलवाने के लिए लोग एकेक रुपये के लिए भटक रहे हैं ?
उन्हें अपने ही पैसे पाने के लिये मोदीने एकेक रुपये के लियर मोहताज किया। कई पीड़ित व्यपारी और जनता मोदी को कभी माफ नही करेगी?