नेपाल में चेम्पियन शिप जीत कर मुरैना टाईक्वान्दी की टीम ने किया देश का नाम रोशन?

रिपोर्टर.
नेपाल से चेंपियन शिप जीत कर लौटी मुरैना ताइक्वांडो की टीम, भारत देश का और मुरैना जिले का नाम रोशन किया इन जाँबाज खिलाड़ियों ने, चंबल के गौरव हैं यह हम सबको इन पर नाज है!
मुस्लिम महासभा मुरैना की टीम द्वारा आज गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से दिली इस्तकवाल किया गया और सबको मुबारकबाद पेश की!
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नफीस खान मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष अमजद खान, जिला सचिव अब्दुल उस्मानी, सह. सलाहकार अब्दुल रज्जाक पटेल, मीडिया प्रभारी आरिफ मेवाती, प्रोग्राम संयोजक हसन अली शाह मौजूद थे ।