नाबालिग बलात्कार पीड़ित से थाने में लगाई झाडू, पीड़िता के परिजन इन्साफ के लिए दरदर की ठोकरे खाने को मजबूर !
रिपोर्टर,
झांसी ललितपुर से मनीषा राजपूत पत्नी श्री रूप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट गोवा कला वनगोवाकला थाना तालबेट जिला ललितपुर ने डीआईजी झांसी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थीया की पुत्री को ज्ञान सिंह नाम का व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में दर्ज करवाई है।
पुलिस थाने में मामला दर्ज करने के बाद जांच के नाम पर पुलिस कर्मियों द्वारा बलात्कार पीड़ित को 7 दिन व रात तक थाने में रुका रखा और पीड़िता से थाने में झाड़ू लगवाई !
इसके बाद बिना मेडिकल कराए रुपए लेकर दोषियों को थाने से छोड़ दिया गया?
मनीषा राजपूत ने आरोप लगाया कि दरोगा ने उसकी पुत्री के गाल पर हाथ फेरे और गर्दन पकड़ कर पूछा कि ज्ञान सिंह से कितनी बार मिली थी?
इतना ही नहीं दोनों दरोगा ने बलात्कार पीड़िता से कई बार अभद्र व्यवहार किया और केस वापस लेने का दबाव बनाया।
मनीषा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि ज्ञान सिंह से मिलकर पुलिस जांच को गलत तरीके से खत्म करना चाहती है।
मनीषा ने कहा कि वह 8 माह से गर्भवती है और अपनी पुत्री के इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है और उस को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।
मनीषा ने आरोप लगाया कि पुलिस इसे वापस न लेने की दशा में पीड़ित परिवार को झूठे केस में फंसा सकती है।