नाबालिग छात्रा अगर हिम्मत और सूझबूझ नही इख्तियार करती तो किडनैपर उसका किस कदर हश्र करते ?
रिपोर्टर.
नाबालिग छात्रा के अपहरण का प्रयास विफल. बच्ची का साहस और सूझबूझ ने खुद को अपह्रत होने से बचाया।
नागरिकों ने रखी मांग, चौराहों पर लगे सीसीटीवी !
जुन्नारदेव नगर में गुरुवार की सर्द भरी सुबह को अचानक एक सनसनीखेज खबर ने गर्माहट पैदा कर दी,जब यह खबर तेजी से नगर में फ़ैली कि एक नाबालिग छात्रा को अपहरण किए जाने की नापाक कोशिश की गई है।
जिसका प्रतिकार करते हुए खुद उस स्कूली छात्रा की सूझबूझ और साहस अपने उन अज्ञात बदमाश आरोपियों की इन कोशिश को विफल कर दिया!
इस घटना के तुरंत पश्चात नाबालिग छात्रा ने अपने परिजनों को जाकर घटना का वृतांत सुनाया जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के द्वारा भी तत्काल इस दिशा में कार्रवाई कर आरोपियों को ढूंढने की कोशिश की गई हालांकि जिसमें वह सफल नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मामला जांच में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार हर दिन जीता है वार्ड क्रमांक 16 की निवासी 13 वर्षीय मदरसों की छात्रा मंधाता रेलवे क्रॉसिंग की ओर से सड़क मार्ग से विद्यालय की ओर जा रही थी।
तभी इस दरमियान वहां पहले से ही खड़ी एक काली काले रंग की मारुति में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा उसे पकड़ने की कुचेष्टा की गई ?
जिसे स्कूली छात्रा की सूझ-बूझ और साहस से वह उन के शिकंजे में आने से बचकर वापस घर की ओर भाग गई!
इस नाबालिग स्कूली छात्रा के पिता ने थाना पहुंच कर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
पुलिस में भादवि की धारा 363, 511,354, तथा पास्को एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है!
इस आदिवासी मुख्यालय में इस अप्रत्याशित घटना के बाद स्थानीय नागरिकगण और पालकगण आशंकित और सहमे हुए नजर आ रहे हैं।
इन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि नगर के व्यस्ततम चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि ऐसी अपराधिक गतिविधियों के उन्मूलन में सहायक सिद्ध हो सके।