नाबालिक बेटी ने लगाया पिता पर बलात्कार का आरोप , आरोपी पिता को ओशिवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार !
मुंबई:- मेहमूद शेख.
मामला ओशिवरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाके का है , जहाँ 35 वर्षीय पिता अपनी ही बेटी के साथ करता था दुष्कर्म !
दरअसल मामला 31 मई का है , जहाँ पीड़िता के परिवार वालो ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अपनी नाबालिक बेटी की लापता होने की शिकायत की थी , परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया और तुरंत नाबालिक लड़की की खोज में जुट गई !
आखिर कुछ ही घंटों में पुलिस को कामयाबी हासिल हुवी और उन्होंने लड़की खोज निकाला !
लड़की के मिलते ही पुलिस ने उसे तुरंत अपने ताबे में लिया और मामले की जाँच करना शुरु कर दिया , आखिर इतने समय तक बच्ची कहा थी ? कही इसके साथ कुछ गलत हुवा तो नही ? इत्यादि सवालों के साथ पुलिस सभी अलग – अलग एंगेल से मामले को करीब से जानने की कोशिश की !
पुलिस की जाँच में अलग ही सच्चाई सामने आई , नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि , उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म करता है !
जोन-9 के डीसीपी ‘परमजीत सिंह दहिया ‘ के अनुसार पुलिस ने पीड़िता के बयान पर ‘भारतीय दंड संहिता’ की धारा 354, 376(2)(I)(L)(N) 323 , 4, 8, 12 पोस्को के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा कोर्ट ने आरोपी को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया ।