नागरिको की सुरक्षा के लिए जान देनी वाली मुंबई पुलिस पर ड्रग्स माफियाओ ने किया जान लेवा हमला !
मुंबई :- मेहमूद शेख.
68 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा वन्दन के दिन मुंबई पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर तेनात थी !
झंडा वन्दन का कार्यकर्म ख़त्म होते ही रोज की तरह अपने काम में जुट गयी !
मामला २६ जनवरी की देर रात का है जहा अँधेरी पुलिस स्टेशन के डिटेक्शन स्टाफ ,आरोपियों को पकड़ने के लिए ओशिवरा स्थित आनंद नगर , बी ऍम सी कॉलोनी में आई थी , वहा मौजूद ड्रग्स माफियाओ ने पुलिस पर जान लेवा हमला कर दिया, जिसमे दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये !
सूत्रों के मुताबिक पता चला है की पुलिस पर हमला करने वाले कुल 4 आरोपी थे , जिनमे से दो के नाम ‘शाखिर नूरमोहम्मद शाह ‘ और ‘ हुसैन नूरमोहम्मद शाह’ व दो महिला भी शामिल है ! फ़िलहाल ओशिवरा पुलिस ने आरोपी हुसैन व उसकी बीवी को गिरफ्तार कर लिया है , इन दोनों पुरुष आरोपियों पर कई अपराधिक मामले मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशन व क्राइम ब्रांच में है ! यह दोनों आरोपी पर पहले से ही अमली पदार्थ ( चरस ) बेचने का मामला दर्ज है !
ओशिवरा पुलिस के सीनियर पुलिस इस्पेक्टर ‘सुभाष खानविलकर’ के अनुसार , पुलिस ने आई.पी.सी धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और बाकि आरोपियों की तलाश में जुटी है , जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।