नवांकुर संस्था द्वारा किया गया फलदार पौधों का पौधा रोपण
दमुआ
संवाददाता
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे नवांकुर संस्था द्वारा किया गया फलदार पौधों का पौधा रोपण
दमुआ-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति नांदना परिवर्तित संस्था जन मानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना सेक्टर क्रमांक 4 दमुआ के द्वारा अपने आदर्श ग्राम नांदना मे ग्रामवासियो के साथ आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे 5 पेड़ आम के लगाए गये।
जिस मे इस कार्यक्रम मे बी.एस. डब्लू के छात्र मुकेश बेलवंशी जी अमन आरसे जी और ग्राम के जगदीश बेलवंशी जी सुगना बेलवंशी माया बेलवंशी, वार्ड पंच सम्मीलाल ढकरिया जी क्रांति बेलवंशी, अनिता बेलवंशी, गोमती चंचल अतरवती, पंदराम bjp दमुअ नगर् मंडल के उपाध्यक्ष प्रभाकर वासनिक जी और नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी के द्वारा सभी को बताया गया कि हमे अपने जन्म दिन हो या विवाह आदि के अवसर मे हमे पेड़ लगाने चाहिए।
जिससे की पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है तथा सभी को संकल्प कराया गया कि बरसात के समय सभी अपने अपने घरों के आसपास 5-5 पेड़ लगाए। जिसकी तैयारी अभी से करने हेतु बताया गया। साथ साथ ही सभी को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे सभी को संकल्प कराया गया।
साभार
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो