नवनिर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लखनऊ के नुरुल हक दर्जी का क्या कुछ है खास नाता ? जाने !
रिपोर्टर.
लखनऊ के राजाजीपुरम् के नुरुल हक फूले नहीं समा रहे हैं, जबसे उन्हें पता चला कि वो देश के होने वाले राष्ट्रपति के कपड़े सिल रहे हैं!
वहीं, लोगों के बीच भी अब वो अपनी इस बात को गर्व से बताते हैं।
नूरुल कहते हैं इस बात से वो आजकल काफी चर्चा में आ गए हैं।
नुरुल का कहना है कि भाजपा नेता दिवाकर सेठ ने पहली बार उन्हें, रामनाथ कोविंद से यूपी के राजभवन में मिलवाया था।
उनका नाप लेते समय उनकी बातचीत से लगा ही नहीं कि वो इतनी बड़ी शख्सियत से मिल रहे हैं?
नूरुल ने बताया कि वो जब भी लखनऊ आते हैं तो अक्सर मुझे बुलावा भेजते हैं।
मैं उनके लिए खास सदरी, कुर्ता और पायजामा तैयार कर रहा हूं।
नूरुल ने कहा कि उन्हें जब टीवी, अखबार से जानकारी मिली कि कोविंद को एनडीए का राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है तो ये सुनकर उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ।
नूरुल का कहना है कि वो स्वभाव से इतने सौम्य हैं कि उनके आगे कोई टिक ही नहीं पाएगा, उनका जीतना तय है?