दोस्ती याराना,के नाम पर धब्बा, यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त का किया किडनैप,और मांगी लाखों रुपए की फिरौती

मुजफ्फरपुर
एमडी डिजीटल न्यूज चैनल

संवाददाता, एवं ब्यूरो

मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण, 20 लाख की मांगी गई फिरौती

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले में फिरौती के लिए एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त का सोमवार को दोस्तो के बीच चल रही पार्टी के दौरान देर रात नशा खिलाकर किडनैप को अंजाम दिया।बताते है कि किडनैपर युवक के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दिया। जब अपहृत के परिजनों ने 20 लाख रुपए ज्यादा होने की बात करते हुए अपहर्ताओ से फिरौती की राशि कम करने का आग्रह किया और किसी तरह अपहर्ताओं ने तीन लाख रुपए की रकम को तय किया,।

बता दें कि घटना के बाद अपहर्ता ने जगह बताया और वहा पर फिरौती की रकम लेकर आने की बात कही। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । पुलिस तत्काल एक्शन में आई। महज 3 घंटे के अंदर ही अपहर्ता के साथ अपहृत युवक और फिरौती में वसूली गई तीन लाख रुपए को भी बरामद किया है।

पूरे मामले पर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि कर्जा थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी। अंसू नाम का एक युवक का अपहरण हो गया है। उसके अंसु की बरामदगी के लिए पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर घटना वाली जगह पर पहुंची और बेहोशी की हालत में अपहृत यूवक अनसु को बरामद करते हुए अपहर्ता राहुल कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अंशु के परिजनों से वसूली गई फिरौती का तीन लाख रुपए को बरामद किया है। डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि यूवक अंशु कर्जा थाना क्षेत्र के द्वारिकापूर का निवासी है और कल देर शाम वह अपहरण करने वाले युवक राहुल कुमार अपने चार दोस्तो के साथ एक चप्पल फैक्ट्री में पार्टी मनाने के लिए पहुंचा था। पार्टी मनाने के बाद अंशु के तीन दोस्तों ने उसका अपहरण करने की साजिश रची। नशेली दवाई देकर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद उसके परिजनों को फोन कर फिरौती की राशि की डिमांड रखी।

अंशु के परिजन फिरौती की राशि को लेकर अपहरणकर्ताओं के पास पहुंचे,इसी बीच साधे लिबास में पहुंची पुलिस ने अपहरणकर्ता, उसका दोस्त राहुल को फिरौती की रकम के साथ दबोच लिया।.जबकि इस घटना में शामिल अंशु और उसके अन्य दोस्त भागने में सफल रहे।

संवाद सूत्र;
डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT