देवर को भाभी के चरित्र पर था शक, क्या इसी कारण की भाभी की निर्मम हत्या ?

रिपोर्टर .
फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर इलाके में रहने वाले एक युवक ने छह साल की भतीजी के सामने ही अपनी भाभी की गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बच्ची के बताने पर आसपास के लोगों ने मृतका के पति को सूचना दे दी।
पिता द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने आरोपी की हरकत के बारे में बता दिया। आरोपी युवक को अपनी भाभी के चरित्र पर संदेह था। उसे शक था कि उसकी भाभी के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहे है।
इस बात को लेकर देवर- भाभी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।