दुर्घटनाओं को दावत दे रहा नेशनल हाइवे सड़क मार्ग कार्य पूर्ण होने का राहगीरों में इंतजार,राजाखोहा ढाने से सिंगोड़ी पेंच नदी तक का कार्य है अधूरा?

तौफीक मिस्कीनी
छिंदवाड़ा

हादसो का इंतेजार करता नेशनल हाईवे का यह मार्ग

कछुआ गति से चल रहा है सड़क का कार्य।

नही है इस और किसी का ध्यान

दुर्घटना को आमंत्रण देता एन एच का यह मुख्य मार्ग

सिंगोड़ी:-कहने को तो सरकार मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़के जैसी बता रही है किंतु छिंदवाड़ा जिले से नरसिंहपुर की ओर बन रही नेशनल हाईवे की सड़क के हाल बेहाल है जो कि इस मार्ग पर चलने वाले राहगीरो से अच्छा कोई नही बता सकता है।

साथ ही इस क्षेत्र से आने जाने वाले दोपहिया और चार पहिया चलाने वाले वाहन चालक जो प्रतिदिन इस मार्ग पर आवागमन करते है वह बता सकते है।कई दिनो से बन रही यह नेशनल हाईवे सड़क का कार्य बहुत ही धीरे और कछुआ गति की चाल से चल रहा है। किंतु ऐसा लगता है कि इस हाईवे मार्ग के निर्माण कार्य को देखने वाला कोई भी नही है।

राजाखोह ढाना से लेकर पेंच नदी सिंगोड़ी तक पहुंचने वाला मार्ग कई दिनों से खराब है जो कि सबसे ज्यादा एक्सीडेंटल पॉइंट है।उसके बाद भी एनएच विभाग के आला अधिकारियो ने कही सबसे ज्यादा सड़क निर्माण कार्य में समय लगाया तो वह सिर्फ इसी मार्ग पर है जो आज भी अधूरा है। जहां आज भी कई दिनो से सड़क खुदी पड़ी हुई है। किंतु कार्य कुछ भी नहीं जिससे आए दिन सिर्फ इसी जगह घटनाएं दुर्घटनाएं हो रही है और लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस मार्ग पर चलने को मजबूर है।

जो कि दुर्घटनाग्रस्त पॉइंट है।यदि जल्द ही विभाग उक्त कार्य को समय पर नही करता है तो न जाने और कितनी दुर्घटनाएं और हादसे होते रहेंगे और एन एच विभाग एवं शासन प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा और राहगीर इसी प्रकार इंतजार करते रहेंगे अब लोगो को सड़क बनने का इंतेजार है कि आखिर कब लोगो का सपना पूरा होगा जिसका जनता को इंतेजार है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT