दादर बिजली विभाग की मनमानी व ज़्यादती की वजह से प्रताड़ित है पत्रकार शेख हबीबुर्रहमान !

images (8)

रिपोर्टर.

पिछले समय भी इस विषय को प्रकाशित किया जा चुका है लेकिन अबतक इस बारेमे कोई भी समस्या हल नही हो सकी। मुंबई दादर बिजली विभाग द्वारा आज भी इस मुद्दे पर पर्दा डाला जा रहा है मनमानी और लूटखसोट की हदें पार करते हुए दादर बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता ओ के साथ बिजली दर में हर माह बेतहाशा अंधाधुंध बढोत्तरी और लूट खसौट चलने का मामला प्रकाश में आ रहा है।

बेहिसाब बिल चार्ज की प्रताड़ना के कारण बिजली उपभोक्ता खास कर पत्रकार हबीबुर रहमान शेख बेहद ही प्रताड़ित और अपने आपको ठगे से महसूस कर रहे है।

गौर तलब रहे कि हबीबुर रहमान शेख अब्दुल सलाम डॉ A B रोड पूनम चेम्बर्स के पीछे बसे मारकंडेश्वर नगर झुग्गी इलाके के घर नम्बर 130/D/A वर्ली मुम्बई 18 पर स्थित 25 साल से रहते है। वह एक पत्रकार रहते हुए भी अपने परिवार की रोज़ी रोटी ओला टेक्सी चला कर चला रहे है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पता चला है कि
बीते 5 साल पूर्व से लेकर दादर बिजली विभाग कार्यालय द्वारा उनके बिजली मीटर ग्राहक नम्बर 545481 2291 के बिजली भरना बिल में प्रति माह बे तहशा बढ़ोत्तरी और लूटखसोट का मामला देखा जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक उनके रहते घर के रेसिडेंटल बिजली बिल शुरू शुरू में प्रति माह ₹ 150 से लेकर 500 तक वसूल किये जा रहे थे ।

लेकिन इसके कुछ ही महीनों बाद से लेकर आज तक मनमानी करते हुए दादर बिजली विभाग द्वारा अचानक प्रति माह 500 के बदले अब प्रति माह ₹. 3000.00 के ऊपर यानी 5 हज़ार 6 हज़ार से भी ज़्यादा बिल वसूल किये जा रहै है।

इस बारेमे उन्होंने कईबार उक्त कार्यालय में शिकायत भी की है लेकिन कोई खास प्रभाव नही पड़ा।बल्कि
आज भी ये मनमानी और छड़यंत्र बदस्तूर जारी रहा है।

वह बताते है कि बीते कुछ साल पूर्व भी उनके बिजली बिल में यकायक ही मनमानी और बेहिसाब घफले बाजी के चलते बढ़ोत्तरी की गई है जिस के कारण प्रति माह 11,हज़ार, 18 हज़ार और 25 हज़ार रुपये बिल थोप कर जबरन वसूल किया गया है। तथा जबरदस्ती से उन्हें बली का बकरा बनाकर उनसे मनमाना बिल वसूला गया है और उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा है।

इस वर्ष 2018 में पिछले 4 महीने का हिसाब देखिये प्रति माह 1000 से स्टार्ट करते हुए कभी 1400,1700, तो कभी 2300 और अब इस मई माह से जून माह 7/ 2018 का बिल ₹ 2930 .दे दिया गया है।

हर माह कथित तौर से उनके साथ दादर बिजली विभाग द्वारा परेशान करने का प्रयास चल रहा है। लगातार बिल की ज्यादातिया उनके बर्दाश्त से बाहर है।

जितना बिजली यूनिट इस्तेमाल नही होता उस से कई ज़्यादा गुनाह भारी मात्रा में ऊनपर बिजली बिल चार्ज थोपा जाता रहा है। ये एक सोची समझी साजिश और छड़यंत्र नही तो और क्या है?

वह बताते है कि हम जितना यूनिट बिजली इस्तेमाल करते है उस से कई अधिक मात्रा में हम पर दादर बिजली विभाग बिजली भरणा बिल थोप रहा है और ये छड़यंत्र पिछले 5 से साल से चल रहा है।

इस इलाके में कोई कोई के बिजली उपभोक्ताओं के मकान की बिजली प्रति माह महज़ ₹ 150 . 200 500 से ज़्यादा नही वसूल की जा रही है बल्कि और एक हम है जो हमारी और हमारे फेमिली की उपजीविका सिर्फ भाड़े की ओला गाड़ी पर निर्भर है ।दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद कभी कुछ पैसे बच भी जाते है.

आज के इतने महंगाई के दौर में तो फेमिली का ठीक से भरणपोषण करना भी बेहद मुश्किल है।
ऐसे हालात में इधर दादर बिजली विभाग हमे लगातार हर माह प्रताड़ित करने पर आमादा है, ये कैसा इंसाफ है?

मीडिया डीटेक्शन न्यूज़ टीम को मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार शेख हबीबुर रहमान के साथ दादर बिजली विभाग द्वारा चल रहे घफले बाज़ी के प्रकरण पर सवाल उठना लाज़मी है उनके मकान में जितना बिजली यूनिट इस्तेमाल किया जा रहा है सिर्फ उतनाही पर्याप्त बिल चार्ज करे। अंधाधुंध बे हिसाब मनमाना बिल चार्ज नही करे।

दादर बिजली विभाग, कुलाबा बिजलीआपूर्ति सुपरिटेण्डेन्ट , राज्य के बिजली आपूर्ति मंत्री और मुख्यमंत्री से मीडिया डीटेक्शन न्यूज़ टीम द्वारा अपील है कि पीड़ित पत्रकार हबीबुल रहमान शेख की टेंशन भरी समस्या का तुरंत समाधान निकाले और उन्हें राहत दे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT