दमुआ सय्यद अमीनुल कादरी ग्रुप की एक नई पहल

दमुआ स्वंवाददाता तकीम अहमद

दमुआ ➖️मुस्लिम नौजवानो की कमेटी सय्यद अमीनुल कादरी ग्रुप दमुआ की और से और दमुआ की आवाम और नौजवानो की एक नई पहल हुई जो दमुआ सय्यद अमिनुल कादरी ग्रुप के नौजवानो एवं आवाम द्वारा की गई एक पहल और इस सय्यद अमीनुल कादरी ग्रुप द्वारा इमाम मुफ़्ती दिलकश रजा कादरी साहब को उमराह कराने के बारे मे विचार किया।

सभी कमेटी वालों से सलाह मशवरा करने के उपरांत सय्यद अमीनुल कादरी ग्रुप एवं आवाम लोगो के मदद के द्वारा 15/10/2022/को दमुआ के जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती दिलकश रजा कादरी साहब को कमेटी के माध्यम से और आज दमुआ की आवाम और कादरी ग्रुप द्वारा दमुआ जामा मस्जिद के पेश ईमाम मुफ्ती दिलकश रजा कादरी को उमराह के लिए रवानगी से पहले सय्यद अमीनुल कादरी ग्रुप के सभी नौजवानो एवं आवाम सभी ने इस्तक़बाल किये।

उसके बाद ईमाम मुफ़्ती साहब को जुलुस के साथ इंद्रा चौक दमुआ तक आ गए। फिर गाड़ी के द्वारा नागपुर के लिए सय्यद अमीनुल कादरी ग्रुप के मेंबरआन लोगो के साथ रवाना हुए. उमराह के लिए रवाना किया गया जिन्हे आज सभी सय्यद अमीनुल कादरी ग्रुप के नौजवानो की टोली द्वारा ईमाम मुफ़्ती साहब को नागपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़ा गया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT