दमुआ पत्रकार के साथ मारपीट, झूठा आरोप और शिकायत के खिलाफ पत्रकार संगठन द्वारा एसपी महोदय,राज्यपाल के के नाम सौंपा ज्ञापन
दमुआ प्रत्रकार के साथ जबरन मारपीट, झूठा आरोप और शिकायत के खिलाफ पत्रकार संगठन द्वारा एसपी महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।
दमुआ। दमुआ के पत्रकार तकीम अहमद पर जानलेवा हमला,
ज्ञात हो कि नए पेट्रोल पंप के सामने पत्रकार तकीम अहमद चाय पी रहे थे तभी अचानक 3,4 लोगोने संवार होकर उनके ऊपर लाठी, रॉड,से सीने पर, पैर पर, मुह पर, और हाथ पैर पर कथित हमला किया गया।उनकी जान लेने की कोशिश की। पत्रकार तकीम अहमद के सीने पर बार बार घुसो की बरसात कर रहे थे, हमलावर बोलते भी जा रहे थे कि अब हम तेरेको मार कर ही दम लेंगे ।
इत्तेफाक से तभी एक पुलिस का सिपाही वहा आया उसका भी कहना नही माने हमलावरों ने और हमला करते रहे जैसे तैसे कर कुछ लोगो द्वारा बीचबचाव कर थाने पहुचाया गया। परतुं थाने में भी तकीम अहमद पर झूठी fir दर्ज की गई और पत्रकार की कुछ
भी नही सुनी गई । हमलावरो मे एक महिला मौजूद थी दमुआ थाने में भी पत्रकार पर गालियों बकती रही। धमकी दी थी कि आज तेरा तो काम तमाम होकर ही रहेगा। तेरी पत्रकारिता उल्टा कर भर दुगी । गाली देते हुए ।
जबकि पत्रकारो के लिए नियम है कि किसी भी मामले में उपस्थित पुलिस थाने में जब तक पुरी तरह जांच नही हो जाती तब तक बिना जांच परखे fir दर्ज नहीं होगी लेकिन दमुआ थाने में मात्र पत्रकार के खिलाफ ही तुरंत झूठी fir दर्ज कर दी गयी। जब झूठी शिकायत थाना प्रभारी पर ही भारी पड़ गयी तो इस थानेदार का दमुआ से हर्रई तबादला एस पी महोदय ने तुरन्त कर दिया।
पत्रकार संगठन द्वारा आज इसी मामले को लेकर जिला अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपा गया था और उचित कार्यवाही की मांग की गई है ,जिसमे कहा गया है कि अगर उचित कार्यवाही नहीं होती है तो आगे
चलकर और ज्ञापन के साथ पत्रकार संगठनों द्वारा आंदोलन छेड़ जाएगा।
जिसके बाद जिला अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी क्योंकि मामला
बेहद ही संगीन और गंभीर है।उधर पीड़ित
पत्रकार तकीम का कहना है
हमलावरों के द्वारा बुरी तरह मारपीट की वजह से
मेरे सीने में दर्द कम नही हो रहा है अगर मुझे मेरे जान को कुछ खतरा होता है तो इसके लिए हमलावर 1/भोला बिहारे, उसकी पत्नी ममता बिहारे ओर विक्रम बिहारे ये तीनो लोग सजा के जिम्मेदार होंगे।