दमुआ नागरपालिका अधिनस्त वार्ड क्रमांक 14 का बना हाल बेहाल स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
दमुआ
संवाददाता
मनोज डोंगरे
दमुआ नगरपालिका वार्ड 14 के हाल खस्ता हाल स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ायी जा रही धज्जिया।जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह।
दमुआ। नागर पालिक की लापरवाही पर लापरवाही सामने आ रही है।ऐसे बताया जा रहा कि वार्ड नंबर 14 में चारो तरफ नालियो मे बदबूदार कीचड़ नालियां कीचड़ से सनी हुई है। कचरे का अंबार लगा हुआ है।स्वच्छ भारत मिशन बना मज़ाक।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जहां बढ़ते कोरोना और अन्य बीमारियों के लिए सभी स्वास्थ विभाग को कोरोना एवं अन्य बीमारियों से निपटने की तैयारी का आदेश दिया जा रहा है।
लेकिन उसके विपरीत दमुआ नागर पालिका मे लापरवाही का आलम, लगभग हर वार्ड में गन्दगी का आलम, तथा मच्छरों के प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं।जिसकी वजह से स्थानीय लोग तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। लोग भयभीत है उनकी मानें तो यहां नगरपालिका अधिनास्त हर वार्ड में बेशुमार फैली गंदगी के कारण लोगों का जीना दुभर बन गया है।
परंतु नगर पालिका दमुआ सिर्फ मीटिंगे लेने के चक्कर में टाइम पास करती नजर आ रही है। लोगों की बढ़ती जा रही कथित समस्याओं को बिलकुल नजरंदाज कर रही है, जिसके कारण काम के नाम पर और साफ सफाई के नाम पर लापरवाही बरतना दमुआ के नागरिकों पर कहीं भारी न पड़ जाए।
नगर पालिका cmo को संपर्क किया गया किंतु उनके फ़ोन बंद आ रहा है।हमारा स्थानीय नगर वासियों की बढ़ती चिंताओं की ओर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना यही हमारा मकसद है।