दमुआ नगर पालिका सीएमओ है ठेकेदारों पर मेहरबान, सड़के है जर्जर और खस्ता हाल,ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नही,वार्ड 13की सड़क सिर्फ लॉलीपॉप देकर टाला जा रहा है?
संवाददाता
मनोज डोंगरे
दमुआ
दमुआ नगर पालिका cmo गजेंद्र पांडे की कृपादृष्टि की वजह से ठेकेदार पर मेहरबान है सड़के जर्जर हालात में दम तोड़ने पर मजबूर है। फिर भी ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।और वार्ड क्रमांक 13 की सड़क सिर्फ लालीपॉप देकर टाल दिया जा रहा है?
दमुआ। नगर पालिका दमुआ cmo गजेंद्र पांडे जब कुर्सी पर आये तो जनता को लगा कि अब कुछ काम ज़रूर होंगे पर इनके द्वारा भी सिर्फ लॉलीपॉप दी जा रही हैं।जबकि इनका फ़ोन अक्सर बंद रहता है। अगर कोई चर्चा करना चाहे तो इनका अतापता नहीं रहता? । जबकि ये अभी नगर पालिका के ऊपर रेस्ट रूम में ही रह रहे हैं।
किसी भी नागरिको को अपना काम हो तो इनका फ़ोन बंद रहता है। चुनाव पुर्व छिन्दवाड़ा के ठेकेदार द्वारा बनाई गई जितनी भी सड़के है सब की सब हाल बेहाल हैं। गिट्टियां बाहर आ गयी।शिकायतें करके पर आश्वासन देकर शिकायत बंद करवा दी जाती है परंतु ठेकेदार पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं ना ही कोई नोटिस जारी किया गया है।
यहां संबंधित कार्य से जुड़े इंजीनियर भी कोई जवाब नहीं दे पाते है। लगता हैं सेटअप हो गया हैं सब कुछ।वहीं वार्ड 13 की सड़क लगता हैं सिर्फ लालीपॉप या फिर कागजी बन कर रह जाएगी। cmo द्वारा आते ही कहा गया कि 3 दिन मे सड़क का मुआयना किया जाएगा परंतु लगता है फ़ोन बंद करके आराम फरमाने आये हैं।
आश्वासन तो इनका इतना जबरदस्त रहता हैं कि 4 दिन मे काम चालू होकर तैयार हो जायेगा।लगता है दमुआ का रंग लग चुका है।इस विषय पर दमुआ नगर पालिका cmo से संपर्क किया गया तो जिम्मेदारों का फ़ोन ही बंद पड़ा नजर आया। तो फिर शिकायतकर्ता अपनी समस्या लेकर किधर और किसके पास जायेंगे?