दमुआ थाना गठित टीम द्वारा रामपुर से पकड़गाया कोयले से भरा ट्रेक्टर माफियाओं में मची खलबली

दमुआ
से विशेष संवाददाता की सनसनीखेज रिपोर्ट

दमुआ थाना प्रभारी ,गठित टीम द्वारा रामपुर से पकड़ा गया कोयले से भरा ट्रैक्टर माफियाओं मे मची हड़कंप

दमुआ थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा लगातार अवेध कार्यो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। रेता, कोयला,और अन्य घटनाओं पर थाना प्रभारी की पैनी नज़र माफियायो के गुर्गे भी गायब। क्योंकि थाना प्रभारी दमुआ ने आते ही 4 रेत के ट्रैक्टर पर कार्यवाही की और आज कोयले से भरा ट्रैक्टर पकड़ा जिससे माफियाओं की कमर टूट गयी है।

ट्रैक्टर दमुआ की और आ रहा था जिसे स्टाप आर 771 प्रेम भलावी,आर 15 सुरजीत के साथ पकड़ा। ड्राइवर के पास से कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं मिले। स्वराज 735 अक्स, एम, एमपी 28 AA 4589 और ड्राइवर सुरेंद्र पिता मन्तु पन्द्राम 18 वर्ष निवासी को धरदबोचा। थाना प्रभारी दमुआ द्वारा अवैध परिवहन ट्रेक्टर पर धारा 379,414 ता 0 ही0 का अपराध पंजीकृत कर मामला विवेचना मे लिया गया।

थाना प्रभारी दमुआ और उनकी गठित टीम द्वारा लगातार रेत, कोयला, जुवा,सट्टा, शराब माफियाओं पर पैनी नज़र है और आये दिन अवेध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। थाना प्रभारी की सख्त कार्यप्रणाली से नगर में शांति का माहौल बना हुआ है और नगर वासी खुश भी नजर आ रहे है।

सबसे बड़ा झटका काले काम करने वाले माफियाओं पर लगा थाना प्रभारी दमुआ की कार्यवाही से इनकी कमर पुरी तरह टूट चुकी है। प्रशासन को खेल समझ रहे थे माफिया पर सब प्रशासन की बत्ती पड़ी सब दुमदबाकर बैठ गए।
थाना प्रभारी दमुआ ने बताया कि इस तरह की अवैध पर ताबड़तोड़ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।

संवाद
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT