थानेदार द्वारा चल रही खुलेआम वसूली बदहाल हुआ कानून इंतेज़ाम
बुंदेलखंड में बदहाल कानून व्यवस्था, थाना सरवई के थानेदार की खुलेआम वसूली हर फरियादी से लिए जाते रुपए.
खनिज के खेल में थानेदार पार्टनर, फरियादी ने कहा रुपए नहीं दिए तो मार मार कर चमड़ी उधेड़ दी
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था मोहन सरकार में चरमराई हुई है, विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। छतरपुर जिले के सरवई थाने में पदस्थ थाना प्रभारी खुलेआम फरियादियों से रुपए की मांग कर रहा है। रुपए नहीं देने पर लोगों के साथ इतनी मारपीट की जाती है कि वह मजबूर होकर थाना पुलिस को उधार लेकर पैसे दे रहे हैं।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक संवेदनशीलता से जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील है लेकिन उनका मातहत अमला उनके ही प्रयासों को असफल करने में जुटा हुआ है। नाम न छापने की शर्त पर एक फरियादी ने बताया कि सरवई थाना पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए मुझे थाने बुलाया गया था मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं था लेकिन मुझे ₹10,000 की मांग की गई। मैंने कहा मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है, फिर रुपए किस बात के दूं?मेरे साथ जमकर मारपीट की गई, मैने उधार उठाकर पुलिस को रुपए दिए तब जाकर उनके द्वारा मुझे छोड़ा गया।
राजनीतिक रसुख के चलते वहां पर थाना प्रभारी द्वारा खनिज में पार्टनर होकर जबरदस्त वसूली की जा रही है । बताया जा रहा है कि प्रत्येक फरियादियों से रुपए की मांग की जाती है, रुपए नहीं देने पर झूठे आरोप में फंसा दिया जाता है। जिले के प्रबुद्ध नागरिको ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस तरह के थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई करें ताकि लोगों को कानून व्यवस्था पर न्याय मिल सके।