तमंचे की धाक पर किया दुष्कर्म ?पुलिस ने किया मामला दर्ज !
मऊरानीपुर(झाॅसी)- केातवाली क्षेत्र अन्तर्गत आनें वालें ग्राम सिंगरवारा मे तंमचे लगाकर एक युवती के साथ गाॅव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया।
शेार सुनकर चाचा के आ जाने से युवक मौका पाकर भाग गया। जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने केातवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र मे बताया कि 13 जनवरी को वह अपनी पत्नि के साथ रात्रि मे खेत पर पानी लगाने गया था।
तथा घर पर उसकी दोनों पुत्रियाॅ अकेली सो रही थी। रात्रि मे लगभग 1 बजे गाॅव का ही राकेश पाल उसका नाम लेते हुए आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया।
दरवाजा खुलते ही पुत्री के ऊपर तंमचा लगाकर दुष्कर्म किया। पुत्री की चीख पुकार सुन पास मे सो रही बहन के जग जाने व शोर मचाने पर पडोस मे रह रहे चाचा के आ जाने पर वह भाग खडा हुआ।
घटना की सूचना परिजनों को दी । युवती के पिता ने डायल 100 पर सूचित किया। मौेके पर पहुॅची पुलिस मौका मुआयना कर बापिस आ गयी।
कार्यवाही न होने पर दूसरे दिन सुबह 10 बजे मिथलेश व भागीरथ उसके घर कुल्हाडी व फरसा लेकर राजीनामा का दवाव बनाने लगे। राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर परिजन बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले तथा घटना से अवगत कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने राजेश , भागीरथ , व मिथलेश के विरूद्ध धारा 452, 376, 506,312 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है?