डोक्लाम्म बॉर्डर के लफड़े से बौखलाकर अब तिरंगे में ‘लपेट’ कर भारत में जूते भेज रहा है चीन !

IMG-20170827-WA0099

रिपोर्टर.

डोकलाम बॉर्डर विवाद से बौखलाया चीन किसी भी हद तक जाने को तैयार है !

अब उसकी ओर से एक और कायराना शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है ।
क्योंकि इस बार मामला राष्ट्र ध्वज तिरंगे का अपमान करना है।

उत्तराखंड में एक शॉपकीपर को ऐसे डिब्बे डिलीवर किए गए जिसपर तिरंगा बना हुआ और चीनी भाषा में कुछ शब्द लिखे हुए थे !

शॉपकीपर के पैरों के नीचे से जमीन उस वक्त खिसक गई जब उसने डिब्बों में चीनी जूते देखे!
दुकानदार ने पुलिस को जानकारी दे दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पुलिस ने तम्मना ट्रेडर्स के मालिक से पूछताछ की है, जिसने बताया उसे ये डिब्बे दिल्ली से डिलीवर किए गए थे।

पुलिस ने अब दिल्ली में भी पूछताछ शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के शॉपकीपर बिशन बोरा ने बताया कि उसने रुद्रपुर के सप्लायर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बिशन बोरा ने बताया जब उसने डिब्बों को खोला तो वो पल बेहद चौकाने वाला था!
ये देखते ही उसने पुलिस बुलाई और पूरी जानकारी दी !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT