डॉक्टर की घोर लापरवाही जिंदा मरीज को किया मृत घोषित उसी मरीज ने मांगा पानी! चारो तरफ खलबली

हर्रई
संवाददाता
शाजाद खान और हरिओम नेमा

हर्रई स्वास्थ्य विभाग का मामला

डॉक्टर ने जिंदा मरीज को बताया मृत,,उसी ने मांगा पानी,,शहर में बना चर्चाओं का विषय

हर्रई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी लापरवाही तो बटकाखापा और धनोरा में क्या स्थिति नहीं होगी जरा सोचिए?

बताया जाता है कि हर्रई वार्ड नंबर 8 में रहने वाले श्याम कहार को बिना जांच के ही मृत बता दिए थोड़ी देर में उसी ने मांगा पानी
परिजनों से बीएमओ विनीत परस्ते ने कहा श्याम कहार की मृत्यु हो गई है पोस्टमार्टम के लिए ले जाइए।
हर्रई स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकाल के हाथ ठेला में परिजन श्याम कहार को ले जा रहे थे कुछ दूरी में श्याम कहार ने पानी मांगा।

हर्रई स्वास्थ्य विभाग में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है,कई बार स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही देखने को मिलती है।
डॉक्टर नहीं उठाते हैं फोन चाहे मरीज को कितनी ही इमरजेंसी में लाया गया हो जबकि बीएमओ और कई डॉक्टर हर्रई निवासी हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT