डॉक्टरों ने कैसे एक जिन्दा युवक को मुर्दा बता कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ! जाने !

रिपोर्टर.
मुरैना प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के गृह जिले मुरैना जिले में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है ,
जहाँ एक करंट लगने से घायल युवक को मृत घोषित कर पीएम हाउस भेज दिया !
जहाँ उसकी साँसे चल रही थी जबतक परिजन डॉक्टर्स को लेकर पीएम हाउस तक पहुंचे तब तक युवक ने दम तोड़ दिया !
परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर लोकेन्द्र यादव की लापरवाही से युवक की मौत हुई है इसीलिए डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए सस्पेंड किया जाए।
दरअसल कोतवाली थाना इलाके के महावीर पुरा निवासी राजू गुर्जर अपनी भैंस को नहला रहा था तभी अचानक से करंट फ़ैल गया जिसकी चपेट में राजू आ गया ,जिससे वह झुलस गया आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर लोकेन्द्र यादव ने प्राथमिक चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और उसे पीएम हाउस भेज दिया ।
लगभग एक घंटे बाद जब परिजनों के साथ पुलिस पीएम का लेटर लेकर पीएम हाउस गई तो परिजनों ने देखा तो युवक की सांसे चल रही थी !
परिजन तुरंत डॉ को बुलाने भागे जब तक डॉ पीएम हाउस पहुंचे तब तक युवक की मौत हो गई , जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने एक घंटे तक पीएम नहीं होने दिया
,आक्रोश बढ़ता देख भारी पुलिस बल पीएम हाउस पर तैनात कर दिया गया।
बाद में पुलिस अधिकारियो की समझाइस पर परिजन पीएम कराने को तैयार हुए ।
स्वास्थ्य मंन्त्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है !