डिग्री का झूठ पकड़ा गया तो होगी जेल,
विशेष
संवाददाता
जब से सत्ता पर आसीन है तब से आज तक देश में शोर है कि उनकी एजुकेशन बि ए पास की डिग्री को लेकर संशय व्यक्त किया जा रहा है।
अभी हाल ही में मां उच्च न्यायालय में उठाए गए याचिका कर्ता के सवालों को देख कोर्ट द्वारा स्पष्ट उत्तर देने के बजाय खामोशी इख्तियार की गई। जिस मामले को सार्वजनिक करना मुमकिन नहीं। लेकिन ज्यादातर झूठ पचना कभी भी मुमकिन नहीं है। एक न एक दिन उसकी पोल खुल ही जाएगी। अगर
डिग्री का झूठ पकड़ा गया तो जेल जाएगा।
शादी पर झूठे एफिडेविट पर जेल जाएगा
केयर फंड की जाँच हुई तो जेल जाएगा
चुनावी चंदे की जाँच हुई तो जेल जाएगा।
नोटबंदी की जाँच हुई तो जेल जाएगा।
उस RDX की जाँच हुई जो पुलवामा में इस्तेमाल कर 47सैनिकों को मरवाया गया तो जेल जाएगा। गुजरात
दंगों की जाँच फिर हो गई तो जेल जाएगा।
जासूसी कांड फिर खुला तो जेल जाएगा। असंख्य वोटों की हेराफेरी,चोरी कर चुनाव जीते,
चुनाव चुराने की जाँच हुई तो जेल जाएगा।
सरकार चुराने की जाँच हुई तो जेल जाएगा
और.
मित्र को बेचे माल की जाँच हुई तो भी जेल जाएगा
इसलिए.
साहब किसी भी तरह सत्ता पर काबिज रहना चाहते है … प्रशासन , चुनाव आयोग , जाँच एजेंसियां व काफ़ी हद तक अदालतों के फ़ैसलो पर परोक्ष व अपरोक्ष अपना कंट्रोल बनाकर रखना चाहते है।