जैदपुर में चोरों का आतंक शासन प्रशासन मौन ?

images8

रिपोर्टर,

बाराबंकी जैदपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए बड़ी बाजार जैसे  भीड़ वाले  इलाके में एक साथ पांच दुकानों में चोरी का अंजाम देने के बाद कस्बे के अंदर भी तांडव मचाऐ हुवे हैं!

 

घटना   बिती रात की है,   कस्बे के मौहोल्ला उसरी में पिंटू शर्मा के आवास पर मोहल्ला बड़ापुरा निवासी मोहम्मद नियाज पुत्र बदरुद्दीन घर में घुसकर घर में रख्खा सारा सामान निकाल रहा था तभी उनकी पत्नी सीमा ने उसे देख लिया!

जिसके बाद उसने अपने पति को जगा कर बताया और चोर चोर हल्ला मचाया तभी मोहल्ले के दर्जनों लोग इकट्ठा होकर उसे पकड़ने का प्रयास किया पर उसके पास खतरनाक हथियार होने के कारण उसे  पकड़ने में असफल रहे

लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे हल्का सिपाही रमेश उसके घर पर जाकर पता किया तो वो घर से  निकल चुका था

सूत्रों की माने तो नियाज चोरी के मामले में छह महीने जेल मे होकर  जमानत पर रिहा हुआ है पर फिर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहा हैं !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT