जेफ बोजेस ने ऐसे क्यों कहा कि इंडियंस मेरा कुछ भी बिगाड़ नही सकते जब अमेरिका का प्रेजिडेंट मेरा कुछ नही बिगाड़ सका ?
रिपोर्टर.
जेफ बोजेस ने कह दिया क़ि जब अमेरिका का राष्ट्रपति मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो ये इंडियंस मेरा क्या बिगाड़ेंगे ?
पिछले दिनों अमेज़ॉन पर बिकने वाले भारतीय तिरंगे का डोरमेट बेचने को लेकर हुई घटना के बाद अमेज़ॉन के सीईओ जेफ़ बोजेस ने भारतीयों पर टिप्पणी करते हुए कहा
जब अमेरिका का राष्ट्रपति मेरे कुछ नहीं बिगाड़ पाए तो भारतीय लोग नाराज़ होकर क्या बिगाड़ लेंगे?
इससे पहले अमेज़ॉन पर कभी स्लीपर में भगवान् शिव की तस्वीर , जूतों में तिरंगा और अंडरवियर में देवी देवताओ की तस्वीर के उत्पाद भी बेचे जाते रहे है !
अमेज़ॉन के सीईओ दुनिया के सबसे धनी 5 व्यक्तियों में से एक हैं।
4 करोड़ भारतीयों ने अमेज़ॉन की एप्प डाउनलोड की हुई है और प्रतिदिन लगभग 30 लाख से ज्यादा ऑर्डर्स प्लेस होते हैं !