जाने नोकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने कैसे की लाखों की धोखाधड़ी ?
रिपोर्टर.
नवी मुम्बई में एक जालसाज ने 33 लोगो को नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना दिया!
जिसमे से 21 लोगो ने ठगे जाने की शिकायत नेरुल पुलिस थाने में दर्ज करवाई है जिसके बाद नेरुल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
इस काण्ड में ठगे गए लोगो का कहना है क़ि पी डब्लू डी में काम दिलवाने के नाम पर किसी से 10 लाख तो किसी से 12 लाख रुपये वसूले गए ।
ठगी के शिकार नवी मुम्बई से लेकर मुम्बई तक के लोग है।
जिनकी संख्या 300 तक जा सकती है जिसमे ठग गिरोह ने करोड़ो रुपयेकी ठगी की है ।
नवी मुम्बई नेरुल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।
देखना यह होगा क़ि पुलिस की इस जांच की आंच में कितने सफेदपोश लोग झुलसते है,और कितनें सफ़ेद पोश बेनकाब होते है ?