जाने कल हुई अचानक बारिश में मुम्बई महाराष्ट्र में क्या हाल हुआ ?

images (16)

रिपोर्टर.

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश, मुंबई में करंट लगने से तीन की मौत।

महाराष्ट्र के मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश जान पर बन आई है।

मुंबई में इस सीजन की पहली बारिश में दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों ही मौत बिजली का करेंट लगने से हुई है।

मुंबई में शनिवार को मुलुंड, भांडुप, मलाड मालवणी घाटकोपर, कुर्ला, चेंबूर अंधेरी, बोरिवली इलाके में जोरदार बारिश हुई।

मुंबई में मौसम विभाग की तरफ से आज भी बारिश की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश का असर ट्रैफिक और उड़ानों पर भी पड़ा है।
महाराष्ट्र के आपदा नियंत्रण कक्ष के बारिश के दौरान करंट लगने से मारे गए तीन जनों की पहचान अनिल यादव (32), सारा खान (09) और ओमकार (10) के रूप में हुई है।

यादव और खान की खिंडीपाडा क्षेत्र में एक सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि ओमकार की मौत भांडुप रेलवे स्टेशन के निकट शिवकृपा नगर क्षेत्र में करंट लगने से हो गई।
Social

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT