जानिए किस लिए बिन पानी सूख रहे पौधे, और हर साल पौधरोपण के नाम किये जाते करोड़ो रूपये खर्च का कालसच !

IMG-20170419-WA0158

रिपोर्टर.

छिंदवाड़ा में हर वर्ष हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पंचायतो में मनरेगा के अंतर्गत करोड़ो रूपये खर्च किये जाते है , पौधरोपण के नाम लेकिन अधिकारियो  की अनदेखी, लापरवाही कमीशन  खोरीखेल के चक्कर में बिन पानी के पौधे सूख जाते है !

ऐसा ही ठीक मामला जनपद पंचायत मोहखेड़ के कई पंचायतो में सामने आया है।

जहा पर  रुक्षा रोपण के नाम कई पौधे तो लगाये गए है लेकिन अधिकारीयो  की अनदेखी के चलते बिन पानी के सूख रहे  है वही एक तरफ बकायदा पौधरोपण के  सिंचाई एंव मजदुरो के नाम पर मनरेगा राशि  ऐंठी जा रही है !मस्टररोल भी भरे जा रहे है।

लेकिन इन पौधो के प्रति अपनी जिम्मेदारी  से कोसोे दूर है अगर किसी भी जनता ने अधिकारीयो के पास शिकायत  की तो अधिकारी भी कार्यवाही  की जगह आपसी समझौता कर लेते है सरपंच  एवं सचिव से।

अगर यही आलम रहा तो इसी तरह हर वर्ष करोडोरूपये पौधरोपण के नाम बरबाद होंगे क्योंकि सारा पैंसा  शासन  की तरफ से दिया जाता है   महज़   बाबू लोग  अपनी जेबे  भरे जा रहे है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT