छोटी बहन को पढ़ाते पढ़ाते मास्टर साहब को हो गया बड़ी बहन से इश्क, रात के वक्त घुसे कमरे में तो पड़ोसी यो ने रेंज हाथो पकड़ लिया और करा दी दोनो की शादी
मुजफ्फरपुर
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
बिहार: मास्टर साहब बंद कमरे में छात्रा की बहन से फरमा रहे थे इश्क, हो गया ‘पकड़ौआ’ बियाह
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके का अजीबो गरीब मामला बताया जा रहा है । एक बीपीएससी शिक्षक रात में अपनी महबूबा से मिलने उसके घर गए थे। मिलन के दौरान ही स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा और दोनों की शादी करा दी। पूरे इलाके में शादी की चर्चा हो रही है।
बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में रंगे हाथ पकड़ाने के बाद बीपीएससी शिक्षक को राजी-खुशी शादी करनी पड़ी। पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के जगौगिला गांव का बताया जाता है। बीपीएससी शिक्षक को स्थानीय लोगों ने प्रेमिका के कमरे से रात 12 बजे पकड़ लिया और शादी करा दिया।
उर्दू शिक्षक की तौर पर हुई है नियुक्ति
बताया जा रहा है कि मीनापुर थाना क्षेत्र के दहीपट्टी के एक युवक की नियुक्ति बीपीएससी की तौर पर नवंबर में मध्य विद्यालय जोगलिया उर्दू में हुई थी। वहां वह किराए का मकान लेकर मां के साथ रह रहा था। इसी बीच पड़ोस की लड़की से उसे प्यार हो गया। दोनों चुपके-चुपके मिलते रहे। सोमवार देर रात शिक्षक को प्रेमिका के कमरे में स्थानीय लोगों ने घुसते देख लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और बाद में शादी करा दी।
छोटी बहन को पढ़ाते-पढ़ाते बड़ी से करने लगे प्रेम!
शिक्षक ने बताया कि वह लड़की से प्रेम करते हैं। बिना किसी दबाव के उन्होंने प्रेमिका से शादी रचाई है। बताया कि उनके घर वाले भी इस शादी से राजी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस स्कूल में शिक्षक पढ़ाते हैं, उसी में प्रेमिका की छोटी बहन पढ़ती है। उसी के सहारे शिक्षक की जान पहचान उस लड़की से हुई। बाद में मोबाइल नंबर लेकर उससे बात चीत करने लगे। धीरे-धीरे बातचीत आगे बढ़ी तो दोनों के बीच दोस्ती हो गई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।
संवाद; डी आलम शेख