चुनाव से पहले विपक्ष को झटका, एनडीए के हरिवंश सिंह कैसे चुने गए राज्यसभा के उपसभापति ? जानिये !

नई दिल्ली :- राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चल गया है।
चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है!
राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को जीत मिली है।
सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश सिंह को राज्यसभा का उप सभापति चुना है।
इस चुनाव के लिए सदन में तीन बार वोटिंग हुई और तीसरी बार में हरिवंश को 125 वोट मिले जबकि उनके विरोध में 105 वोट पड़े।
उपसभापति चुनाव के लिए दूसरी बार की वोटिंग में उन्हें 122 वोट मिले विपक्षी उम्मीदवार हरिप्रसाद को 98 वोट मिले थे।
वोटिंग में कुल 245 सांसदों ने हिस्सा लिया था।हालांकि विपक्ष के गुणा गणित के अनुसार हरिप्रसाद ही उपसभापति बनने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरिवंश सिंह को बधाई दी है।
कौन है हरिवंश सिंह. हरिवंश एक साधारण किसान परिवार से है।
हरिवंश लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा के रहने वाले हैं ।
जहां उनके परिवार ने अपनी खेती की जमीन गंगा नदी के कटान की वजह से खो दी थी।
हरीवंश सिंह पूर्व पत्रकार और झारखंड व बिहार के प्रमुख अखबार ‘प्रभात खबर’ के एडिटर भी रह चुके है।
हरिवंश को जेडीयू प्रमुख नीतीश का करीबी भी माना जाता है।
वे बैंक ऑफ इण्डिया में सरकारी अधिकारी के तौर पर नियुक्त रहे।
साल 2014 में जेडीयू से राज्यसभा का सदस्य बनने के बाद प्रभात खबर के संपादक के पद से हरिवंश ने इस्तीफा दे दिया।
ऐसा रहा वोटिंग का आंकड़ा, राज्यसभा के 245 सदस्यों में से आठ सदस्य अनुपस्थित रहे।
सियासी गणित के हिसाब से हरिवंश को उम्मीदवार को एनडीए के 91 के अलावा उन्हें बीजद के 9, टीआरएस के 6, आइएनएलडी का 1, अन्नाद्रमुक के 13, मनोनीत 3 और असंबद्ध अमर सिंह का एक वोट मिला।