गौ माता को अपनी मां मानने वाले ही बन गए है सब से बड़े कसाई?

भारत से दुनिया को गोमांस निर्यात करने वाली लगभग 70 से 75 से भी ज्यादा छोटी और बड़ी मान्यता प्राप्त कंपनियां मौजूद हैं जिनमें शीर्ष 10 कंपनियां और उनके मालिको के नाम इस प्रकार हैं:

1)अल कबीर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, तेलंगाना के मालिक –
सुरेश सब्बरवाल,
2) अरेबियन एक्सपोर्ट्स, मुख्यालय-मुंबई
श्री सुनील कपूर,
3)एमकेआर एक्सपोर्ट्स, मोहाली-पंजाब
मिस्टर सनी अब्टू।

4)अल नूर एक्सपोर्ट्स, मुजफ्फरनगर
श्री सुनील सूद,
5) एओवी एक्सपोर्ट्स, उन्नाव
श्री ओ.पी. अरोड़ा
6) स्टैंडर्ड फ्रोजन फूड्स एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, हापुद-शिवपुरी
श्री कमल वर्मा
7) पोन्ने उत्पाद निर्यात, तमिलनाडु
एम.
शास्त्री कुमार,
8) अश्विनी एग्रो एक्सपोर्ट्स, गांधीनगर
एम. के. राजेंद्रनी
9) महाराष्ट्र फूड प्रोसेसिंग, सतारा-महाराष्ट्र श्री सनी खट्टर
10) कनक ट्रेडर्स, दिल्ली
श्री राजेश स्वामी।

वर्तमान दौर में भारत सालाना लगभग 20 लाख टन बीफ का निर्यात कर रहा है और इस व्यापार का कारोबार 50 हजार करोड़ से भी ऊपर है!
इनमें से कुछ कंपनियों के नाम मुस्लिम हैं लेकिन उनके मालिक सभी हिंदू हैं। खास बात यह है कि इस गोरख धंधे में चार लोग जैन हैं!

याद करेंगे और भेजेंगे

मुसलमान तो मुफ़्त में बदनाम है ही। देश विदेश में मुसलमान नाम की खूब चर्चाएं अक्सर सुनाई देती रहती है। लेकिन इनके नाम के पीछे छुपे कुछ हिंदू जैन लोगों का नाम भी लोगों को जगजाहिर होने लगा है अब।ऐसे में दोष किसका है मांस खाने वाले दलितों, मुसलमानों का है, हिंदू जैन लोगों का है या विदेशों में गौ मांस निर्यात करने की इजाजत देने वाली सरकार का है?या खास कर
गाय को मां मानने वाले सबसे बड़े कसाईयों का हैं?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT