गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर मीडिया सैंटर के शौचालय का कैसे ,बुरा हाल है ?जाने !

रिपोर्टर.
इसे इतेमाल करने को मिडिया कर्मी मजबुर है । जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे रहा है!
जिला सहायक सुचना अधिकारी के कार्यालय के पास गाजियाबाद के मिडिया कर्मियो की कड़ी मशक्कत के बाद
मिडिया सैंटर के लिए जगह दि जहाँ मीडिया कर्मी बैठते है।
मगर उनके लिए शौचालय की हालत देख कर ऐसा लग रहा है माँनो किसी सार्वजनीक शौचालय से भी बदत्तर है?
यहाँ जिला मुख्यालय सौचालय का इस कदर हाल है तो गाजियाबाद सिटी का क्या हाल होगा?
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है !
गन्दगी सड़न से इतनी बदबू फ़ैल रही है क़ि मीडिया सैंटर के बाहर बैठना मुश्किल हो रहा है ।
वही मीडिया सैंटर की सफाई भी खुद पत्रकार ही करने को मजबूर है ।जो गाजियाबाद के पत्रकार इतने गन्दे शौचालय को इस्तेमाल करनेके लिए मजबूर है ?
जिला प्रशासन इस और बिलकुल भी ध्यान नही दे रहा है ?