गांधीजी के कातिल को महात्मा और राष्ट्र पिता को राष्ट्र द्रोही कहने के पीछे किसकी साजिशें ?

IMG-20180203-WA0210

रिपोर्टर.

अपराधी नाथूराम गोडसे को महात्मा कहना और महात्मा व राष्ट्रपिता गान्धी को राष्ट्र द्रोही कहने के पीछे हिन्दू महासभा की नियत केवल गांधी को अपमानित करना ही नही है बल्कि लोकतंत्र को ख़त्म करके हिसा का राज स्थापित करना है ।
नैतिक पार्टी लोकतन्त्र ख़त्म करने वाली ताक़तों से निरन्तर लड़ती रहेगी ।

आज गान्धी को राष्ट्र द्रोही कहने वालो के विरूद्ध नैतिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनुप गुप्ता द्वारा थाना हज़रत गंज लखनउ मे FIR दाख़िल किया गया !

केंद्र सरकार के रहते इस तरह से चल रही साजिशें और छलावा समूचे लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।भारत देश में ऐसी समझ रखनेवालों को भारत की जनता कभी माफ नही कर सकती। अमानुष ,अनुचित एवम घातक सोंच को बदलने की ज़रूरत है।
देश की अखंडता को बरकरार रखने की खास ज़रूरत है!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT