गरीब मजदूर की बेटी बनी सब इंस्पेक्टर किया नाम रोशन !
पांढुर्ना .
विकास खण्ड के ग्राम मारुड़ निवासी इजराईल शेख की सुपुत्री कुमारी सलमा शेख ने एम पी पी एस सी में चयन के बाद पुलिस एसआई बनी।
सलमा शेख के पिता शेख इजराईल मजदूरी करते है और घर के बच्चों को अच्छे संस्कार दिए ।
इसके आलावा गरीब परिवार से होने के बाद बेटी सलमा को पुलिस सब इंस्पेक्टर बनाया। और ग्राम मारुड़ के अलावा अपने माता- पिता का सम्पूर्ण समाज में नाम रोशन किया.
सलमा की पहली पोस्टिंग मप्र के सागर जिले में हुई है।
इस अवसर पर ग्रामवासियो ने सलमा को बधाई दी।