खाप पंचायत की मनमानी, रेप पीड़िता दलित महिला को नही मिल रहा है इन्साफ?
रिपोर्टर,
दलित महिला से रेप के बाद पंचायत ने रिपोर्ट नहीं कराने दी दर्ज?
यूपी में दलितों पर रेप की घटनाएं तो हो ही रही हैं लेकिन खाप पंचायत भी दलितों पर अपने फरमान सुनाकर दलित महिलाओं को और दर्द दे रहा है।
मामला आगरा जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र का है जहां एक दलित महिला के रेप मामले पर पंचायत द्वारा दिए गए फैसले ने एक बार फिर से सबको चौंक दिया है !
पंचायत ने अपने फैसले में रेप पीड़िता को मुकदमा दर्ज कराने से मना कर दिया।
वारदात दो अक्टूबर की है, जब गांव के ही एक दबंग युवक ने दलित महिला के साथ बलात्कार किया।
इस मामले में जब महिला ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कराना चाहा तो उसे पंचायत के फैसले से रोक दिया गया ?
अब महिला गुरुवार को अपने साथ हुए दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह के पास पहुंची है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिनाहट थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ दो अकटूबर को गांव के ही एक दबंग युवक ने बलात्कार किया।
इस मामले में पीड़ित को पहले धमकी दी गई, लेकिन बाद में जब उसने मुकदमा दर्ज कराने की हिम्मत जुटाई तो गांव में दबंगो ने पंचायत बैठा दी।
पंचायत में महिला को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराने से रोक दिया गया और कहा गया इसका फैसला पंचायत में होगा।
पंचायत के फैसले के बाद से महिला दहशत में है। महिला मुकदमा दर्ज करने के लिए गुरुवार को एसएसपी के पास पहुंची।
जहां उसने एसएसपी को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया।